वनडे वर्ल्ड कप इस साल के अंत में भारत में आयोजित किया जाना है। ऐसे में हर किसी को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है। बहरहाल, क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा।
वैसे अभी तक बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा आईपीएल के समाप्त होते ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करने को लेकर पाकिस्तान टीम ने हामी भर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है लेकिन अगर वे सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचते हैं, तो इस स्टेडियम में खेलने को तैयार हैं। गौर करने वाली बात है कि साल 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप भारत में लौट रहा है।
Also read: इमरान को कोर्ट से मिला झटका, तोशखाना मामले में दोषी करार
2011 में भारत ने वनडे इतिहास में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलकर बाहर हो गई। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करें।