खेल

कुलदीप यादव की टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ झटके पांच विकेट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 16, 2022 | 7:13 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में बायें हाथ के कलाई के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने 20 महीने बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला।

इसी के साथ कुलदीप के केवल आठ टेस्ट मैचों में तीन ‘पंजे’ (पांच विकेट) हो गए हैं। उन्होंने एक पंजा भारत और एक ऑस्ट्रेलिया में भी लिया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने चार विकेट झटके थे।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से भी दम दिखाया और जरुरत के समय टीम के लिए महत्वपूर्ण 40 रन भी बनाये और रविचंद्रन आश्विन के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये।

कुलदीप यादव के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर पांच विकेट) से बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि 254 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। स्टंप तक नजमुल हुसैन शांटो 25 और जाकिर हुसैन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम अब भी 471 रन से पीछे है।

भारतीय गेंदबाजी को देखते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिये दो दिन में इसे हासिल करना लगभग असंभव है।

First Published : December 16, 2022 | 7:13 PM IST