खेल

IPL 2023: इस हार को पचाना मुश्किल होगा- KKR के खिलाफ मैच हारने के बाद बोले SRH के कप्तान मार्करम

Published by
भाषा
Last Updated- May 05, 2023 | 9:04 AM IST

अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अहम मुकाबला केकेआर के हाथों पांच रन से गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल होगा ।

केकेआर के नौ विकेट पर 171 रन के जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 166 रन ही बना सके । मार्कराम ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने मैच में अधिकांश समय अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन दबाव के क्षणों में चूक कर गए । इस हार को पचाना मुश्किल होगा । क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की और मुझ पर से दबाव हटाया लेकिन उस साझेदारी को हमें थोड़ा और आगे बढाना चाहिये था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । बल्लेबाजों ने भी कुछ साझेदारियां की लेकिन वे नाकाफी थी । आक्रामक खेलने के प्रयास में बल्लेबाज गलती करते गए ।’’

First Published : May 5, 2023 | 9:04 AM IST