ICC ODI World Cup 2023: विश्व कप जीतने के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Trent Boult ने कही ये बात

Trent Boult ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए एक साल के बाद न्यूजीलैंड की वनडे टीम में वापसी की।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:10 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (New Zealand pacer Trent Boult) लगातार पिछले दो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे जिसमें टीम उप विजेता रही थी लेकिन अब वह इस बार भारत में होने वाले महासमर में यह मौका गंवाना नहीं चाहते।

न्यूजीलैंड को 2015 फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार मिली थी जबकि इसके चार साल बाद टीम इंग्लैंड से हार गई थी।

यह भी पढ़ें : Ind vs WI: भारत को सलामी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, निगाहें सीरीज बराबर करने पर

Trent Boult ने कहा, ‘‘हमेशा मेरे दिमाग में यह बात रही कि मैं वापसी करूं और वनडे विश्व कप में खेलने पर काम करूं। मैं इसमें खेलने के लिए भूखा हूं और उम्मीद करता हूं कि बड़ी भूमिका निभाऊंगा। मैं सिर्फ एक चमचमाती चीज (ट्राफी) उठाना चाहता हूं जिसके करीब हम चार साल पहले पहुंचे थे।’’

बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए एक साल के बाद न्यूजीलैंड की वनडे टीम में वापसी की। 99 वनडे में उन्होंने 187 विकेट चटकाए हैं।

बोल्ट ने अमेरिका में शुरुआती मेजर लीग क्रिकेट में एमआई (मुंबई इंडियंस) न्यूयॉर्क को ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी जिसमें वह टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे।

यह भी पढ़ें : Ind vs Pak, World Cup 2023: बदल गई मैच की तारीख, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

First Published : August 11, 2023 | 2:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)