आदमी से लेकर जानवरों के बाद अब कारों को भी ब्यूटी क्लिनिक में ले जाने का प्रचलन शुरु हो गया है। आप कहेंगे, जी हां! ख्याल तो बहुत अच्छा है और बहुत काल्पनिक भी लगता है।
लेकिन वास्तविकता यह भी है कि कई लोग अपनी कार की ब्यूटी ट्रीटमेंट की हसरत रखते हैं। दूसरी ओर यह कारोबार के लिए बेहतर मौके की उम्मीदों को कायम कर रहा है। सूरत में कार्ज स्पा एक ऐसे ही कार ब्यूटी क्लिनिक के तौर पर उभर रहा है। इसकी कोशिश पूरे देश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की है।
सिकंदराबाद में कार की धुलाई और कल पुर्जे लगाने वाली कंपनी मार्वल कार वॉश इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी अगले 6 महीनों में अपनी कार ब्यूटी क्लिनिक की एक चेन बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। सूरत के फार्च्युन मल्टीपल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का एक केंद्र कार्ज स्पा कार की देखभाल के लिए कई तरह की कार ब्यूटी थेरेपी की सुविधाएं मुहैया कराती है। इसके तहत कार को धूल, अल्ट्रावॉयलेट किरणें, खरोंच से बचाने के उपाय के अलावा कार के पेंट को आधुनिक तकनीकों के जरिए बचाने की कोशिश की जाती है।
फार्च्युन मल्टीपल सर्विसेज के निदेशक अंकुर एन. समा का कहना है, ‘जिस तरह आदमी की त्वचा धूप और अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से अपनी चमक खो देती है उसी तरह कार के साथ भी होता है। हम कार की सुरक्षा के लिए बेहतर पॉलीमर पेंट का इस्तेमाल करते हैं जो कार की पेंट का रंग हल्का होने और खराब होने से बचाता है।’ इस तरह के कार स्पा में स्टीम वेपर थेरेपी का इस्तेमाल होता है जिससे कार के बाहरी हिस्से की चमक बढ़ जाती है।
समा का कहना है, ‘हमलोगों ने अब तक भारत में 4,000 से ज्यादा कारों के लिए काम किया है। इसमें मिड साइज की गाड़ियों क अलावा लक्जरी गाड़ियां भी है।’ इस कंपनी के पास कार्ज स्पा के 11 शहरों में फ्रें चाइजी हैं। जिसमें सूरत, बड़ौदा, वापी, नासिक, गोवा, दिल्ली, भोपाल, जालंधर और लुधियाना जैसे शहर भी शामिल हैं। मार्वल कार वॉश इक्विपमेंट की योजना देश भर में अपने फ्रेंचाइजी आउटलेट्स खोलने की है।
मार्वल कार वॉश के दफ्तर सिकंदराबाद और अमेरिका के टेक्सस में भी हैं जो कार की धुलाई करने वाले आउटलेट्स चला रहे हैं जिसे ‘कार बाथ’ कहते हैं। इस तरह के आउटलेट्स हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में चलाएं जा रहे हैं। इस क्षेत्र में बिजनेस की संभावनाओं को देखते हुए कई बड़े खिलाड़ी कार ब्यूटी क्लिनिक के जरिए अपनी किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं।