Asian Games 2023 : भारत की चार गुणा सौ मीटर मेडले टीम ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, पहुंची फाइनल में

श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3 : 40 . 84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 26, 2023 | 1:06 PM IST

भारतीय पुरूष चार गुणा सौ मीटर मेडले रिले टीम (Indian men’s 4x100m medley relay team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर एशियाई खेलों (Asian Games) में फाइनल में प्रवेश कर लिया । श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3 : 40 . 84 सेकंड का समय निकाला और जापान के बाद हीट एक में दूसरे स्थान पर रही ।

यह भी पढ़ें : Asian Games: भारत की झोली में 2 स्वर्ण पदक

उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का 3 : 44 . 94 का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था । भारतीय टीम कुल चौथे स्थान पर रही। फाइनल भी आज ही खेला जाएगा ।

भारत की शिवांगी शर्मा महिलाओं के 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 17वें स्थान पर रही और फाइनल में नहीं पहुंच सकी । वहीं पलक जोशी महिलाओं के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में 19 तैराकों में 14वें स्थान पर रही ।

First Published : September 26, 2023 | 12:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)