facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

Asia Cup 2023 IND vs PAK: महामुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी

IND vs PAK: फैंस के लिए डबल गुड न्यूज, ACC ने पाकिस्तान से मुकाबले के लिए रिजर्व डे की घोषणा की।

Last Updated- September 19, 2023 | 2:54 PM IST
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ ही साथ फैंस के लिए डबल गुड न्यूज है। एक तरफ इस मुकाबले से पहले यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मौसम के मौजूदा मिजाज को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को यहां होने वाले एशिया कप के तीसरे सुपर फोर मैच के लिए सुरक्षित दिन (रिजर्व डे) रखने का फैसला किया है।

बच्चे के जन्म के दौरान वाइफ के साथ मौजूद रहने के लिए भारत लौटे बुमराह

दरअसल यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह हाल ही में ‘पापा’ बने हैं। उनकी वाइफ संजना गणेशन ने बेबी बॉय यानी बेटे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के दौरान वाइफ के साथ मौजूद रहने के लिए बुमराह एशिया कप के बीच में ही भारत वापस लौट आए थे। इस कारण वे नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले सुपर 4 मैच के लिए ठीक समय पर, शुक्रवार की सुबह कोलंबो पहुंचे।

Also read: हरभजन सिंह बोले- वर्ल्ड कप टीम में खल रही इन 2 खिलाड़ियों की कमी

केवल भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे

कोलंबो में लगातार खराब मौसम के कारण, ACC ने रविवाक को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के तीसरे सुपर 4 मैच के लिए एक रिजर्व डे रखने का सही निर्णय लिया है। हालांकि श्रीलंका में होने वाले सुपर चार के अन्य मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में बारिश खलल डालती है तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था। एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा जिसके लिए पहले ही रिजर्व डे की व्यवस्था कर दी गई थी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था।

शाम को प्रैक्टिस सेशन में जुडेंगे बुमराह

शुक्रवार शाम को बुमराह आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए टीम से जुड़ेंगे। खराब मौसम की आशंका को देखते हुए, भारतीय टीम को घर के अंदर अभ्यास करना पड़ सकता है, जैसा कि उन्होंने गुरुवार को किया था। सौभाग्य से, शुक्रवार की सुबह से कोलंबो में कोई बारिश नहीं हुई है, जिससे शाम के अभ्यास सत्र के उपयोगी होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

First Published - September 8, 2023 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट