राजनीति

पहले CBI अब ED, 2 दिन चली 14 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया हुए दोबारा गिरफ्तार

Published by
भाषा
Last Updated- March 09, 2023 | 11:29 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से संबंधित मनी लॉन्डरिंग के आरोपों को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 51 वर्षीय नेता को धन शोधन निरोधक कानून (PMLA) के तहत तिहाड़ जेल में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया अपने जवाब में ‘टालमटोल’ कर रहे थे और ‘जांच में सहयोग नहीं’ कर रहे थे।

दिल्ली में वर्ष 2021-22 के लिए बनाई गई और अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा 26 फरवरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने सिसोदिया से पहले दौर की पूछताछ सात मार्च को थी।

First Published : March 9, 2023 | 7:36 PM IST