राजनीति

भाजपा संबंधी बयान पर AAP नेता आतिशी को मिला नोटिस

‘कारण बताओ’ नोटिस मिलने के बाद निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए आतिशी ने सवाल किया कि क्या यह भाजपा का सहायक संगठन है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 05, 2024 | 11:12 PM IST

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को शुक्रवार को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया और उनसे तथ्यों के साथ यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था। भाजपा ने इस मुद्दे पर एक दिन पहले आयोग का रुख किया था।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एक मंत्री हैं और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं। सार्वजनिक मंच से नेताओं द्वारा जो भी कहा जाता है उस पर मतदाता विश्वास करते हैं और इस तरह से उनके द्वारा दिए गए बयान प्रचार विमर्श को प्रभावित करते हैं।’ निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अपेक्षा करता है कि आप नेता द्वारा दिए गए बयानों का एक तथ्यात्मक आधार होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आप नेता आतिशी ने दो अप्रैल को दावा किया था कि भाजपा ने उनसे पार्टी में शामिल होने या एक महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने के लिए संपर्क किया था।

‘कारण बताओ’ नोटिस मिलने के बाद निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए आतिशी ने सवाल किया कि क्या यह भाजपा का सहायक संगठन है।

First Published : April 5, 2024 | 11:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)