मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही 1200 मेगावाट की मालवा ताप विद्युत परियोजना पर काम शुरू करेगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी 26 फरवरी को मूंडी के दोनागलिया पूर्णी गांव में इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
सरकारी सूत्र ने बताया कि इस परियोजना का विकास बीएचईएल करेगी। इसके लिए सभी आवश्यक स्वीकृतियां हासिल की जा चुकी हैं। हालांकि बीएचईएल पहले ही इस परियोजना में 15 फीसदी हिस्सेदारी लेने से मना कर चुकी है।
राज्य सरकार इस परियोजना के लिए पीएफसी से 2,730 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। राज्य सरकार ने इस ऋण के बदले में गारंटी देने की बजाय ऐसेट सिक्यूरिटी देने का फैसला लिया है। सूत्र ने बताया कि इस परियोजना के लिए बीएचईएल और रिलायंस पावर ने बोलियां लगाई थीं।
बाद में कुछ खास मानदंडों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से रिलायंस की बोली ठुकरा दी गई थी। शुरुआत में मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार मिलकर 2,000 मेगावाट की इस परियोजना का विकास करने वाली थीं।
इस परियोजना को तैयार करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये के निवेश संबंधी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी कर लिए थे। पर बाद में गुजरात सरकार ने इस परियोजना में से हाथ वापस खींच लिए। राज्य सरकार इस परियोजना पर 4,434.69 करोड़ रुपये खर्च करेगी।