देश के प्रमुख प्रंबधन संस्थानों में से एक भारतीय प्रंबधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ अपने पूर्णकालिक निदेशक पद पर किसी योग्य व्यक्ति का इंतजार कर रहा है।
फिलहाल प्रेम चंद पुरवार कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। आईआईएम लखनऊ के पूर्व निदेशक देवी सिंह 24 अगस्त को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। निदेशक के पद के लिए अखबारों में विज्ञापन पिछले साल दिसंबर महीने में ही दिया गया था। इसके बाद एक खोज समिति का भी गठन किया गया था।
मई 2008 में आयोजित साक्षात्कार में खोज समिति ने पांच नामों का एक पैनल बनाया था। वर्तमान में, आईआईएम-एल के निदेशक पद के लिए बनाई गई सूची में दो उम्मीदवार शीर्ष पर हैं। पहला नाम सिंह और दूसरे उम्मीदवार भोपाल स्थित भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम) के वर्तमान अध्यक्ष दिलीप कुमार बंद्योपाध्याय है। सूत्रों ने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय बंद्योपाध्याय के नियुक्ति के पक्ष में है।