उप्र: लॉकडाउन बढ़ा, टीके पहुंचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:01 AM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए बीते 10 दिनों से चला आ रहा लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में आंशिक कोरोना कफ्र्यू 17 मई की सुबह तक जारी रहेगा। सोमवार से प्रदेश के सभी नगर निगमों में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए रविवार को टीके की नई खेप लखनऊ आ गई है। रविवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की नई खेप लखनऊ पहुंची जबकि शनिवार को कोविशील्ड की साढ़े 3 लाख खुराक लखनऊ पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन मुंबई से लखनऊ हवाईअड्डा लाया गया है जहां से इसे राज्य टीकाकरण केंद्र ले जाया गया है। इसी केंद्र से प्रदेश भर में वैक्सीन का वितरण किया जाएगा। योगी सरकार ने टीका निर्माताओं सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को अग्रिम भुगतान किया था। इसके साथ है बड़े पैमाने पर टीके की खरीद के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कफ्र्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोडऩे में इससे सहायता मिल रही है और सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 17 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कफ्र्यू को विस्तार दिए जाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। आंशिक कोरोना कफ्र्यू के साथ ही प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों व कोचिंग संस्थानों में 20 मई तक अवकाश रखा जाए। रविवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लेने के लिए वाराणसी का दौरा किया।
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि बीते 24 घंटे की अवधि में 23,333 नए मामले आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 23,3981 एक्टिव मामले हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान चल रहा है। अब तक 42,953,900 जांच करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक जांच करने वाला राज्य है। बीते 24 घंटे में 2,29,186 जांच कराए गए हैं जिसमें से 1,11,000 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल है।

First Published : May 9, 2021 | 11:23 PM IST