मप्र: हवा के बाजीगरों के लिए बनेंगे नन्हें जहाज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने हीरो एसोसिएट लिमिटेड की लाइट स्पोट्र्स एयरक्राफ्ट विनिर्माण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के लिए कुल 8500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।


कंपनी ने इस सिलसिले में ग्वालियर निवेशक बैठक के दौरान राज्य सरकार के साथ समझौता किया था। कंपनी ने विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए राज्य सरकार से 300 एकड़ जमीन की मांग की है।

कंपनी रायसे के तोमत गांव में एक मरम्मत इकाई और एक तकनीकी प्रशिक्षिण संस्थान की स्थापना करने का इरादा भी रखती है। मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रवीण गर्ग ने बताया कि ‘निवेश पर गठित अधिकार प्राप्त उच्चस्तरीय समिति ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और औद्योगिक संवर्धन नीति के तहत एक पैकेज की पेशकश की गई है।

कंपनी को जमीन का अधिग्रहण करना होगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।’ कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने संयंत्र लगाने की बात को स्वीकार किया। एसपीजे स्टील लिमिटेड की दामोह जिले में 2250 करोड़ रुपये निवेश वाली एकीकृत इस्पात संयंत्र परियोजना और रश्मी मेटेलिंक्स की 2800 करोड़ रुपये निवेश वाली इस्पात परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।

First Published : August 26, 2008 | 9:46 PM IST