प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा चार्ल्स तृतीय तथा महारानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर शनिवार को बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महाराजा चार्ल्स तृतीय तथा महारानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर हार्दिक बधाई। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत-ब्रिटेन के संबंध और मजबूत होंगे।’’
लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में शनिवार को एक भव्य समारोह को बहु-धार्मिक स्वरूप देते हुए पारंपरिक रस्म के साथ चार्ल्स तृतीय का ब्रिटेन के 40वें महाराजा के रूप में आधिकारिक राज्याभिषेक किया गया। उनकी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 70 वर्ष पहले की गई यादगार ताजपोशी की तरह ही यह समारोह भी आयोजित किया गया।