नदियों, जंगलों और राजनीतिज्ञों के नाम के बाद अब मध्य प्रदेश में एक ताप विद्युत संयंत्र का नाम एक साधु के नाम पर रखा जाएगा।
राज्य की भाजपा सरकार ने 1200 मेगावॉट की मालवा परियोजना के शिलान्यास के लिए पार्टी के प्रमुख नेता लाल कृष्ण आडवाणी को आमंत्रित किया है। आडवाणी इस महीने के आखिर में परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
शुरुआत में इस संयंत्र की क्षमता 1,000 मेगावॉट रखी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1,200 मेगावॉट किया गया। इसके बाद भी इस परियोजना की लागत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
राज्य ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस संयंत्र का नाम सिंघाजी ताप विद्युत संयंत्र रखा जाएगा।