महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 अप्रैल से 7 दिन तक मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार और धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू का ऐलान आगामी एक सप्ताह के लिए किया गया है। शहर में दोपहर में धारा 144 लागू रहेगी। पुणे और मुंबई सहित पूरे राज्य में टीकाकरण तेज किया जाएगा।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन पर अभी विचार नहीं किया गया है। उन्होंने केंद्र से राज्यों को बड़े स्तर पर टीकाकरण चलाने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत हुई तो विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया जाएगा। इस बीच देश भर में एक दिन में कोविड-19 के 81,466 नए मामले सामने आए और 469 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में 3594 नए मामले सामने आए, जो इस वर्ष सर्वाधिक है।
लगातार दो दिन में संक्रमण के 8,000 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने पुणे जिले में कड़ी पाबंदियां लगाई हैं। उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्ष में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि नई पाबंदियां शनिवार से अगले सात दिन तक जारी रहेंगी। भोजनालय, बार और रेस्तरा बंद रहेंगे लेकिन घरों में खाना मंगाने की सुविधा जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘मॉल, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल सात दिन तक बंद रहेंगे। जिले में विवाह समारोह और अंतिम संस्कार को छोड़ कर किसी भी प्रकार की जनसभा पर पाबंदी रहेगी। विवाह समारोह में केवल 50 लोगों और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के शामिल होने की मंजूरी है। कफ्र्यू की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।
राव ने कहा कि पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड और शहर की सार्वजनिक परिवहन तंत्र की बसें अगले सात दिन तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। राव ने कहा कि यह निर्णय पिछले कुछ दिन में संक्रमण के मामले बढऩे के मद्देनजर लिए गए हैं। पिछले एक सप्ताह में जिले में संक्रमण की दर 32 फीसदी पार कर गया है। उन्होंने कहा कि सात दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राव ने कहा कि संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाई जाएगी। मुंबई सहित पूरे राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। फिल्मी हस्तियां टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। साथ ही लोगों को टीका लगवाने की अपील भी कर रहे हैं।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने टीके की पहली खुराक लेने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि टीका लगवा लिया, सब ठीक है, परिवार और कर्मचारियों की कल कोविड-19 संबंधी जांच कराई थी, आज उसकी रिपोर्ट आई, संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है, इसलिए आज टीका लगवा लिया। अभिषेक बच्चन के अलावा परिवार के सभी सदस्यों ने टीका लगवा लिया है, वह शूटिंग पर हैं और लौटने पर जल्द ही टीका लगा लेंगे। अभिनेता ने टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी टीके की पहली खुराक लेने की जानकारी दी है। सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जीतेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, रोहित शेट्टी, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसे कई फिल्मी सितारे कोविड-19 रोधी टीके लगावा चुके हैं।
मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8,646 नए सामने आए हैं। एक दिन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,031 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,23,360 है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 55,005 है। अब तक कुल 3,55,691 लोग अस्पताल से छुट्टी के बाद घर जा चुके हैं। कुल 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है।