होली के दिन मेट्रो दो बजे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:26 PM IST

होली के मौके पर यानी कि 11 मार्च को मेट्रो के सभी रूट की सेवाएं दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।
दिलशाद गार्डन से रिठाला, जहांगीरपुरी से केंद्रीय सचिवालय व इंद्रप्रस्थ से द्वारका सेक्टर-9 के लिए जाने वाली मेट्रो रेल का परिचालन दोपहर दो बजे के बाद सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की सूचना के मुताबिक आगामी बुधवार को मेट्रो फीडर बसें भी दोपहर 1 बजे तक नहीं चलेंगी। इसके बाद नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, द्वारका सेक्टर-9 व द्वारका सेक्टर-10 से चलने वाली फीडर बसों को छोड़ सभी रूट की बसें सामान्य रूप से अपनी सेवाएं देंगी। 

First Published : March 10, 2009 | 3:01 PM IST