मंदी की हवा में विस्तार की दवा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:52 PM IST

मंदी में एक ओर जहां कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी में जुटी हुई हैं, वहीं लुधियाना की दवा कंपनी आईओएल केमिकल्स ऐंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आईओएलसीपी) ने घोषणा की है कि वह इस वर्ष 400 नए कर्मचारियों की भर्ती करेगी।
कंपनी के पास फिलहाल 900 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि मंदी के दौर में भी औषधि क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को भांपते हुए कंपनी ने इसके लिए खुद को तैयार करने की योजना बनाई है। इसी के रणनीति के तहत कंपनी इतने बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है।
कंपनी 216 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार योजना बना रही है। कंपनी रसायन और औषधि क्षेत्र में अपनी मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए नई भर्तियों की योजना है जो इन आगामी विस्तार योजनाओं का ध्यान रखेंगी। आईओएलसीपी को प्रोटॉन पंप इनहिबिटर (पीपीआई) के कारोबार से आने वाले वर्षों में 250 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वरिंदर गुप्ता ने बताया, ‘हाल ही में जो गतिविधियां हुई हैं उनसे कई सारी संभावनाएं उभरी हैं और इसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमें अपने सबसे सफल दवा उत्पाद आईब्रूफेन के लिए निर्यात की मंजूरी मिल गई है। इसे ध्यान में रखते हुए हम उत्पादन इकाइयों की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। इस वजह से हमें नई भर्तियों की जरूरत पड़ेगी।’
इसके साथ ही कंपनी अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी विद्युत इकाई लगा रही है। इस इकाई के जरिए 13 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता जोड़ी जाएगी। माना जा रहा है कि यह इकाई 2010 के अंत तक काम करना शुरू  कर देगी।

First Published : April 10, 2009 | 4:15 PM IST