मारुति पढ़ाएगी पाठ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:45 AM IST

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने पंजाब के बीजीएस इंस्टीटयूट ऑफ साइंस ऐंड मैनेजमेंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के तहत उत्तरी क्षेत्र में यह कॉलेज कंपनी का पहला मान्यता प्राप्त ऑटोमोबाइल प्रशिक्षण और शिक्षण संस्थान होगा। इस इंस्टीटयूट में उन लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो ऑटोमोबाइल उद्योग खासतौर पर मारुति के साथ अपना करियर बनाना चाहते हैं।
यह संस्थान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के साथ ही चंडीगढ़ के युवाओं को प्रशिक्षण देगा। इस संस्थान के पाठयक्रम के तहत उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में संस्थान के निदेशक कुलविंदर सिंह बावा ने बताया, ‘मारुति सुजुकी इंडिया हमें तकनीकी सहायता और विशेषज्ञता देगी। इसके साथ ही संस्थान में कंपनी ने छात्रों की रूचि के हिसाब से छोटी अवधि वाले कई पाठयक्रम भी शुरू किए हैं।

First Published : May 4, 2009 | 5:56 PM IST