LIC Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹19,013 करोड़ का मुनाफा, प्रति शेयर ₹12 के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान

LIC की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में शुद्ध प्रीमियम आय 1.47 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.52 लाख करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 27, 2025 | 6:53 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 27 मई को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी। कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,013 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 13,763 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 

LIC ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 12 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए 25 जुलाई 2025 को ‘रिकॉर्ड डेट’ तय की गई है।

Also Read: ₹1,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में यह कस्टमर सर्विस कंपनी, हाई-टेक, ट्रैवल, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में देती हैं सेवाएं

प्रीमियम आय में कमी, सॉल्वेंसी अनुपात में सुधार

LIC की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में शुद्ध प्रीमियम आय 1.47 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.52 लाख करोड़ रुपये थी। कंपनी का 13 महीने का पर्सिस्टेंसी अनुपात 31 मार्च 2025 को 68.62 प्रतिशत रहा, जो पिछले तिमाही में 68.61 प्रतिशत और पिछले साल 71.86 प्रतिशत था। 

इसके अलावा, LIC का सॉल्वेंसी अनुपात 31 मार्च 2025 को 2.11 गुना रहा, जो एक साल पहले 1.98 गुना था। यह अनुपात कंपनी की वित्तीय मजबूती को दर्शाता है। 27 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर LIC के शेयर लगभग स्थिर रहे और प्रति शेयर 870.7 रुपये पर बंद हुए।

First Published : May 27, 2025 | 6:44 PM IST