उद्योगों को गुजरात आने का न्योता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:06 PM IST

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वैश्विक और घरेलू उद्योगों को अपना कारोबार उनके राज्य में स्थानांतरित करने के लिए आज आमंत्रित किया। महामारी के बाद अपना ठिकाना बदलने का प्रयास कर रहे कारोबारियों से पटेल ने कहा कि गुजरात में निवेश के अनुकूल माहौल है और वहां अवसरों की भी भरमार है। पटेल ने ये बातें वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट के पहले यहां आयोजित एक रोड शो में कहीं। अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने जा रहे वाइब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण को ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
पटेल ने कहा कि बीते ढाई दशक में राजनीतिक स्थिरता, समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्धता तथा अनुकूल माहौल ने गुजरात को वैश्विक विकास का रोल मॉडल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जोर दिया कि पूरी दुनिया में गुजरात को निवेश की दृष्टि से भारत का सबसे पसंदीदा राज्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के विकास के लिए देखे गए आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पटेल ने कहा कि राज्य सरकार अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, डिजिटल नेटवर्क, फिनटेक, स्टार्टअप, ई-वाहन, शोध एवं विकास, पर्यटन आदि क्षेत्रों में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने पर ध्यान दे रही है।  उन्होंने वित्तीय संस्थानों, फिनटेक कंपनियों तथा स्टार्टअप को आमंत्रित किया कि वे राज्य की गिफ्ट सिटी में निवेश करें तथा वहां से कारोबार करें।
राज्य केमुख्य सचिव पंकज कुमार ने सम्मेलन के मुख्य बिंदु प्रस्तुत करते हुए कहा कि 33 लाख एमएसएमई राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।

First Published : December 2, 2021 | 11:53 PM IST