शिमला में आइस स्केटिंग शुरू

Published by
भाषा
Last Updated- December 14, 2022 | 4:33 PM IST
शिमला में आइस स्केटिंग शुरू
PTI / शिमला  December 14, 2022

14 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का प्रमुख शीतकालीन आकर्षण ‘आइस स्केटिंग’ यहां स्थित एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक ‘रिंक’ (बर्फ के मैदान) में बुधवार से शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसकी शुरुआत के साथ ही बर्फ की चादर वाली सतह पर फिसलने के रोमांच का आनंद लेने के लिए सुबह ही लोग जुट गए।

पहले सत्र के दौरान रिंक में 16 बच्चे उतरे। इनमें शामिल पांचवीं कक्षा के छात्र आयान (9) ने कहा, ‘‘स्केटिंग करके मुझे खुशी मिलती है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं।’’

पिछले 16 साल से स्केटिंग कर रहीं 21 वर्षीय जोआंट तातुंग ने कहा, ‘‘मैं बेसब्री से आइस स्केटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही थी और मैंने पहले सत्र का लुत्फ उठाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुबह जल्दी उठना एक कठिन काम है लेकिन जब स्केटिंग की बात आती है तो हम समय से पहले ही पहुंच जाते हैं।’’

सर्दियों के दौरान साफ आसमान और न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहना बर्फ जमने के लिए सबसे अनुकूल होता है।

‘शिमला आइस स्केटिंग क्लब’ के आयोजन सचिव पंकज प्रभाकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कल (मंगलवार) सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था और आज आधिकारिक तौर पर आइस स्केटिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल सत्र 16 दिसंबर को शुरू हुआ था और कुल 52 सत्र आयोजित हुए थे। प्रभाकर ने कहा, ‘‘इस साल हम सत्र जल्दी शुरू होने की उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि चार दिसंबर से तापमान अनुकूल था।’’

‘शिमला आइस स्केटिंग’ क्लब का इतिहास वर्ष 1920 से शुरू होता है, जब आयरिश सैन्य अधिकारी ब्लेसिंगटन ने टेनिस कोर्ट को प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक में तब्दील कर दिया।

शफीक संतोष

संतोष पवनेश

First Published : December 14, 2022 | 11:03 AM IST