आपका पैसा

आधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

UIDAI ने आधार अपडेट की फीस बढ़ाई है, हालांकि, बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को आसान बनाने के लिए फीस माफ कर दी गई है

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- October 02, 2025 | 5:55 PM IST

आधार (Aadhaar) में करेक्शन या अपडेट कराने के लिए अब ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 1 अक्टूबर 2025 से लागू नए शुल्क का ब्योरा जारी कर दिया। ये नया शुल्क 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेगा और उसके बाद फिर से इनकी समीक्षा होगी।

आधार को लेकर नया शुल्क नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी डीटेल अपडेट कराने पर ही लागू नहीं हैं, बल्कि फिंगर प्रिंट, आंखों की स्कैनिंग या फोटो जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भी है।  हालांकि, राहत की बात ये है कि बच्चों के लिए कुछ खास उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट कराना फ्री है। ये बदलाव इसलिए लाए गए हैं ताकि आधार की जानकारी अपडेट रखने में लोग हिचकिचाएं नहीं।

आधार अपडेट की दरें कितनी बढ़ी?

डेमोग्राफिक अपडेट, यानी नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल या ईमेल जैसी डिटेल्स बदलवाने की फीस अब 75 रुपये हो गई है। पहले ये 50 रुपये थी। अगर आप ये अपडेट बायोमेट्रिक के साथ मिलाकर करवाते हैं, तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। बायोमेट्रिक अपडेट के लिए, जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटो, अब 125 रुपये चुकाने पड़ेंगे। अक्टूबर 2028 से ये 150 रुपये हो जाएगी।

डॉक्यूमेंट अपडेट, मतलब पहचान या पते का प्रमाण जमा करना, myAadhaar पोर्टल पर 14 जून 2026 तक फ्री रहेगा। लेकिन एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर करवाने में 75 रुपये लगेंगे, जो पहले 50 रुपये था।

इसके अलावा, eKYC या दूसरे टूल्स से आधार प्रिंटआउट लेने की फीस पहले चरण में 40 रुपये और दूसरे चरण में 50 रुपये होगी।

Also Read: आधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तय

बच्चों के लिए फ्री बायोमेट्रिक अपडेट

UIDAI ने बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को आसान बनाने के लिए फीस माफ कर दी है। इससे बच्चों के लंबित अपडेट कम होंगे।

  • 5 से 7 साल के बच्चों का पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट फ्री होगा।
  • 15 से 17 साल के बच्चों का भी पहला अनिवार्य अपडेट फ्री रहेगा।
  • 7 से 15 साल के बच्चों के लिए सामान्य फीस 125 रुपये है, लेकिन 30 सितंबर 2026 तक ये माफ रहेगी।

घर पर आधार सेवा महंगी

अगर कोई एनरोलमेंट सेंटर नहीं जा पाता, तो घर पर आधार सेवा लेने की फीस भी तय हो गई है। एक घर पर एनरोलमेंट विजिट के लिए 700 रुपये (GST सहित) लगेंगे। अगर उसी पते पर कई लोग सेवा लेते हैं, तो पहले व्यक्ति को 700 रुपये और हर अतिरिक्त व्यक्ति को 350 रुपये देना होगा।

ये नई फीस से आधार धारकों को अपनी जानकारी अपडेट रखने में थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी। खासकर बच्चों के माता-पिता को फायदा मिलेगा, जहां अपडेट फ्री हैं। आधार धारक अब प्लानिंग करते हुए इन बढ़ी फीस को ध्यान में रखें।

First Published : October 2, 2025 | 5:50 PM IST