दिल्ली में डीजल व पेट्रोल के दाम 80 रुपये के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 7:57 AM IST

दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गर्इं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 21 पैसे और 17 पैसे की वृद्धि हुई।  डीजल की कीमत 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो गुरुवार के 80.02 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। वहीं पेट्रोल की कीमत 79.92 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.13 रुपये लीटर हो गई। यह लगातार तीसरा दिन रहा जब शहर में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक देखी गई और लगातार 19 दिनों से कीमतों में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, दूसरे महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल सस्ता है।

First Published : June 27, 2020 | 12:27 AM IST