यूपी के विकास प्राधिकरण कीमत घटाकर बेचेंगे फ्लैट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:05 PM IST

उत्तर प्रदेश में विकास प्राधिकरणों की नहीं बिक पा रही संपत्तियां अब कीमत घटाकर बेचीं जाएंगी। प्रदेश के कई प्राधिकरणों में खाली पड़े फ्लैटों व मकानों की कीमत को नए सिरे से तय करने के बाद उन्हें दोबारा बिक्री के लिए रखा जाएगा।

प्राधिकरणों से आवास विभाग ने दशकों से नहीं बिक पायी संपत्तियों का लेखा-जोखा मांगा था। आवास विभाग के पास पहुंची जानकारी के मुताबिक हजारों की तादाद में फ्लैट व मकान विभिन्न प्राधिकरणों में बिक नही सके हैं। इनमें से कुछ संपत्तियां तो एक दशक से भी ज्यादा समय से बिक नही पायी हैं और इनकी बिक्री के लिए कई बार पंजीकरण खोला गया है। अब आवास विभाग ने इन संपत्तियों को बेचने के लिए नो प्राफिट नो लास के फार्मूले को अपनाने के लिए कहा है।

आवास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर जैसे शहरों में ही जहां मकानों की मांग सबसे ज्यादा है वहां भी प्राधिकरण के हजारों मकान बिक नहीं सके हैं। इसके पीछे बड़ा कारण इनकी कीमत ज्यादा होना व बनाने के स्थान का गलत चयन करना रहा है। इसके चलते प्राधिकरणों का खासी रकम फंस गयी है और सरकारी खजाने को घाटा हो रहा है। आवास विभाग का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न प्राधिकरणों में 7500 से ज्यादा फ्लैट व मकान नहीं बिक सके हैं। इनमें सबसे ज्यादा फ्लैट व मकान लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर और आगरा में हैं।

प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने प्राधिकरणों से नहीं बिक सकी संपत्तियों के लिए कीमतों के नए सिरे से निर्धारण और अभियान चला कर  का निर्देश दिया है। हाल ही में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी कई संपत्तियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बिक्री के लिए खोला है। इन संपत्तियों को हालांकि पहले की ही कीमत पर बेंचा जा रहा है पर लाटरी के जरिए आवंटन को खत्म कर दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण में खाली पड़े मकानों की आनलाइन बिक्री कल से शुरु होगी जबकि आफलाइन बिक्री शुरु हो गयी है।

खाली पडी संपत्तियों के निस्तारण के लिए विकास प्राधिकरणों को जारी दिशा-निर्देश में आवास विभाग ने कहा कि इनके शेष कामों को जल्द पूरा कराया जाए और जिन इलाके में इनका निर्माण हुआ है वहां मूलभूत जरुरत की सभी चीजें विकसित की जाएं। खाली फ्लैटों व मकानों की बिक्री के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और इनकी कीमतें निजी विकासकर्त्ताओं के मुकाबले कम रखी जाए। साथ ही प्राधिकरणों से कहा गया है कि भविष्य में उन्हीं जगहों पर नयी आवासीय योजनाएं लायी जाएं जहां पर मांग हो। 
 

First Published : August 4, 2022 | 7:47 PM IST