facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Last Updated- December 11, 2022 | 1:52 PM IST

दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति की धुरी बने रहे समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के मौके पर उनके पैतृक गांव सैफई में मंगलवार को लाखों का सैलाब उमड़ आया। मुलायम को श्रद्धांजलि देने बड़ी तादाद में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार में मंत्री, प्रदेशों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री सहित विपक्षी दलों के देश भर के नेता पहुंचे। मुलायम सिंह का निधन सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था जहां वह बीते दो सप्ताह से इलाज के लिए भर्ती थे।
 
मंगलवार को खराब मौसम के बावजूद तड़के से ही लोगों का रेला आना शुरु हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम को सैफई पहुंच कर श्रद्धांजलि दी थी। मेदांता अस्पताल में ही मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव से मिलकर संवेदना प्रकट करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पहुंचे थे। मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, बाबा रामदेव,  उद्योगपति अनिल अंबानी अंतिम संस्कार में पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।
 
उत्तर प्रदेश के दोनो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सासंद रीता बहुगुणा जोशी, देवेन्द्र सिंह भोले और आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी सैफई पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत, पूर्व केंद्रीय मंत्री  मेनका गांधी के साथ उनके पुत्र सासंद वरुण गांधी भी मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे थे।
 
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इटावा, मैनपुर, फिरोजाबाद, एटा, औरैय्या और कानपुर से भी हजारों लोग सैफई पहुंचे। दोपहर तक में लाखों लोगों का हुजूम इक्ट्ठा हो चुका था और लोगों को नियंत्रित करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल लगाना पड़ा। मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के लिए बनाए गए मंच को सजाने के लिए कन्नौज से ट्रकों में भर कर फूल उनके समर्थक लाए और चंदन की लकड़िया भी मंगायी गयीं। मुखाग्नि उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी।

First Published - October 11, 2022 | 7:33 PM IST

संबंधित पोस्ट