गर्मियों की शुरुआत होते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के सरकारी आवास में भी पानी की गंभीर किल्लत शुरू हो गई है।
दिलचस्प तो यह है कि लोकसभा चुनाव के लिए तारीख घोषित होने के कारण आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पानी की समस्या का निदान भी नहीं हो पा रहा है। राज्य के रिहायशी सिविल लाइन्स इलाके में अब टैंकरों के जरिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।
रायपुर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता (जल आपूर्ति) आर एन अजगले ने बताया, ‘मुख्यमंत्री आवास तक पानी की पाइप बिछाने का काम केवल 200 मीटर तक बाकी था, पर आचार संहिता लागू हो जाने के कारण रोकना पड़ा।’