आज बाजार में भले ही आधुनिक विकल्पों की बाढ़ आ गई हो लेकिन इसके बावजूद नवाबों के शहर लखनऊ में बेंत और बांस के बने उत्पाद सहित फर्नीचर और सजावटी वस्तुएं अपनी जगह बनाए हुए हैं।
किफायती और टिकाऊपन इन उत्पादों की यूएसपी (मुख्य विशेषता) है। वाहिद हुसैन फर्नीशर के वाहिद ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बेंत के बने फर्नीचर में सादगी और आरम दोनों होता है इसलिए इसमें सौंदर्यात्मकता बहुत अधिक होती है। चूंकि बेंत बेहद बजबूत और लचकदार होती है इसलिए यह फर्नीचर बनाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।’
वाहिद पिछले 10 सालों से इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और उनकी दुकान हजरतगंज में स्थित है। वाहिद ने बताया, ‘आमतौर पर लोग बेंत के बने उत्पादों को पसंद करते हैं। इन दिनों हम लोगों के पास फर्नीचर के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। हमारे पास कुछ ऐसे समर्पित ग्राहक हैं जो पिछले कई सालों से आ रहे हैं।’
बेंत लगभग हर प्रकार की फर्नीचर जैसे-टेबल, कुर्सी, सोफा, स्टूल, शू रेक, बूकशेल्फ आदि में इस्तेमाल किया जाता है। लचीलापन, मजबूती, हल्के वजह और आसान परिवहन की वजह से फर्नीचर बनाने के लिए बेंत काफी लोकप्रिय है। ऑफिस, घर, रेस्तरां या फिर दुकानों आदि में सभी जगह बेंत के बने फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाता है।
बेंत के उत्पादों का इस्तेमाल करने वाले सुमित ने बताया, ‘बेंत के बने फर्नीचर बिलकुल प्राकृतिक दिखती हैं। ये बेहद आधुनिक और देखने में काफी आकर्षक होते हैं। इसके अलावा, लकड़ी के बने फर्नीचरों की जगह अब इसे प्रतिस्थापित किया जा रहा है, जिसकी ओर लोगों का आकर्षण काफी तेजी से बढ़ रहा है।’
एक अन्य ग्राहक ने बताया, ‘भारी और कॉम्पैक्ट फर्नीचर अब बीते जमाने की बात हो गई है। आज के दौर में इनकी मांग नहीं रही है। इन फर्नीचरों में सबसे बड़ी समस्या इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की है। यही वजह है कि पुराने जमाने की फर्नीचरों से लोगों का नाता टूटता जा रहा है।’
बेंत के बने सोफे की कीमत 4000-15000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है जबकि डाइनिंग टेबल की कीमत 12,000-25,000 रुपये की रेंज में है। फर्नीचर की कीमत डिजाइन और बैठने की क्षमता के आधार पर निर्धारित की गई है।
लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इन फर्नीचरों के अलावा बेंत के बने टेबल, झुलते कुर्सी, स्टूल आदि कुछ सौ रूप में लिया जा सकता है। रहमान ने बताया कि बेंत के बने उत्पादों की सबसे खास बात ही कि यह किसी की भी जेब के हिसाब से उपलब्ध है।