BCCI को हो सकता है 955 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए क्यो ?

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:43 PM IST

ICC World CUP 2023: भारत अगले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार BCCI को इस टूर्नामेंट की वजह से 955 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा। 
मैचों के प्रसारण से मिलने वाले पैसे पर फंसा पेंच

वर्तमान नियमों के अनुसार ICC को मैचों के प्रसारण से होने वाली कमाई पर 21.84 फीसदी टैक्स देना होगा। आमतौर पर ICC मेजबान देश की सरकार से वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए कर में छूट मांगती है। आपको बता दें कि भारत में कर नियमों में इस तरह की छूट देने का प्रावधान नहीं है। अगर भारत सरकार ICC को टैक्स में छूट नहीं देती है तो BCCI को 955 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
BCCI को 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में 193 करोड़ का नुकसान हुआ

2016 के टी20 वर्ल्ड कप में टैक्स में छूट नहीं मिलने के कारण पहले ही BCCI को 193 करोड़ रुपये के नुकसान उठाना पड़ा था। ICC ट्रिब्यूनल में यह मामला अभी भी लंबित है। ICC को 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के प्रसारण से 4400 करोड़ रूपये राजस्व मिलने की उम्मीद है। 

First Published : October 14, 2022 | 6:08 PM IST