हिमाचल प्रदेश में बैंक देंगे 4,230 करोड़ का कर्ज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:04 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 992 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है, जबकि वित्त वर्ष के अंत तक कुल 4,230 करोड़ रुपये का ऋण जारी किए जाने की उम्मीद है।


यूको बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध एस के गोयल ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के बैंकिंग कारोबार में यूको बैंक की अहम हिस्सेदारी है। हिमाचल प्रदेश में बैंकों ने बीते वित्त वर्ष के दौरान कुल 4,655 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा है।

गोयल ने बताया कि कृषि ऋण माफी और राहत योजना के तहत बैंकों ने राज्य के 89,542 किसानों को 270 करोड़ रुपये दिए हैं। बीते साल मार्च के 51 प्रतिशत के मुकाबले बैंकों की जमाएं बढ़कर 57 प्रतिशत हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि कुल बकाया कर्ज 12,265 करोड़ रुपये है और राज्य में शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 1,316 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में बैंकों की नई पहल के बारे में उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने समयबद्ध तरीके से शत प्रतिशत वित्तीय समावेश हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया है।

First Published : October 8, 2008 | 9:57 PM IST