कंपनियां

PhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

PhonePe और OpenAI के बीच साझेदारी से ऐप में ChatGPT फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे भारत में एआई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा मिलने की संभावना है

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- November 13, 2025 | 4:01 PM IST

फिनटेकत कंपनी PhonePe ने गुरुवार को OpenAI के साथ बड़ी साझेदारी की है। अब OpenAI की ChatGPT जैसी खास सुविधाएं PhonePe के ऐप में सीधे दिखेंगी। ये न सिर्फ आम यूजर्स वाले ऐप में आएंगी, बल्कि PhonePe के बिजनेस ऐप में भी रहेगी। मतलब, पेमेंट करते वक्त लोग या दुकानदार AI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

PhonePe के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी ने कहा कि ये साझेदारी दिखाती है कि नई-नई कंपनियां मिलकर टेक्नोलॉजी को हर किसी तक पहुंचा सकती हैं। देश में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, तो इससे कई नए तरीके खुलेंगे।

भारत में OpenAI को PhonePe क्यों पसंद?

OpenAI के इंटरनेशनल हेड ओलिवर जे ने कहा कि भारत इनोवेशन का बड़ा केंद्र है। PhonePe को देश की हर छोटी-बड़ी बात पता है और उसके यूजर्स की तादाद कम नहीं। PhonePe के पास 61 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 4.4 करोड़ से ऊपर मर्चेंट्स है। यही वजह है कि ये पार्टनरशिप भारत में कंज्यूमर AI की ताकत दिखाएगी। लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनेगी। बता दें कि OpenAI भारतीय फिनटेक कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी बढ़ा रही हैं।

पेमेंट और AI का खेल

पिछले महीने ही  Razorpay, NPCI और OpenAI ने मिलकर एजेंटिक पेमेंट्स लॉन्च किए। ये अभी पायलट स्टेज में हैं। इसमें ChatGPT पर ही शॉपिंग और पेमेंट एक ही चैट में हो जाता है । Razorpay के बैंक पार्टनर्स एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक हैं। यह सब UPI पर आधारित है, जैसे UPI सर्कल और UPI रिजर्व पे। इससे AI वाली शॉपिंग में UPI ट्रांजेक्शन बिल्कुल आसान हो जाता है।

Also Read: UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंट

PhonePe के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी ने कहा कि ये साझेदारी दिखाती है कि नई-नई कंपनियां मिलकर टेक्नोलॉजी को हर किसी तक पहुंचा सकती हैं। देश में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, तो इससे कई नए तरीके खुलेंगे।

भारत में OpenAI को PhonePe क्यों पसंद?

OpenAI के इंटरनेशनल हेड ओलिवर जे ने कहा कि भारत इनोवेशन का बड़ा केंद्र है। PhonePe को देश की हर छोटी-बड़ी बात पता है और उसके यूजर्स की तादाद कम नहीं। PhonePe के पास 61 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 4.4 करोड़ से ऊपर मर्चेंट्स है। यही वजह है कि ये पार्टनरशिप भारत में कंज्यूमर AI की ताकत दिखाएगी। लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनेगी। बता दें कि OpenAI भारतीय फिनटेक कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी बढ़ा रही हैं।

पेमेंट और AI का खेल

पिछले महीने ही  Razorpay, NPCI और OpenAI ने मिलकर एजेंटिक पेमेंट्स लॉन्च किए। ये अभी पायलट स्टेज में हैं। इसमें ChatGPT पर ही शॉपिंग और पेमेंट एक ही चैट में हो जाता है । Razorpay के बैंक पार्टनर्स एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक हैं। यह सब UPI पर आधारित है, जैसे UPI सर्कल और UPI रिजर्व पे। इससे AI वाली शॉपिंग में UPI ट्रांजेक्शन बिल्कुल आसान हो जाता है।

First Published : November 13, 2025 | 4:01 PM IST