बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार और उड़ीसा की मदद के लिए अब एशियाई विकास बैंक (एडीबी) आगे आया है।
एडीबी ने आज कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बिहार और उड़ीसा को 60. 82 करोड़ डालर का ऋण देगा। एडीबी बिहार को राज्य के राजमार्ग नेटवर्क के उन्नयन और विस्तार के संबंध में 25 साल के लिए 42 करोड़ डालर का ऋण देगा जिसका लक्ष्य है आर्थिक विस्तार और गरीबी उन्मूलन को समर्थन देना।
कुल 46. 8 करोड़ डालर के निवेश वाले बिहार राज्य राजमार्ग परियोजना के तहत 820 किलोमीटर की सड़क में सुधार लाया जाएगा। सड़क क्षेत्र के संस्थानों में सुधार के लिए 10 लाख डालर की तकनीकी सहायता दी जाएगी। परियोजना के लिए शेष 4. 8 करोड़ डालर केंद्र सरकार देगी।
एडीबी के दक्षिण एशिया विभाग के वरिष्ठ परिवहन विशेषज्ञ हिरोकि यामागुची ने एक बयान में कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार के साथ अच्छी सड़कों की मांग शुरू हो गई है क्योंकि इससे सामाजिक आर्थिक सेवा तक पहुंच बढ़ेगी, रोजगार के मौके बढ़ेंगे और परिवहन सेवा अच्छी होगी जिससे क्षेत्र में गरीबी घटेगी।
मौजूदा कार्यक्रम के तहत दो सड़क परियोजनाओं की पुनर्रचना का काम हाथ में लिया गया है। फंडिंग एजेंसी उड़ीसा को भी सिंचाई के बुनियादी ढांचे और प्रबंधन प्रणाली के आधुनिकीकरण में मदद के लिए 18. 82 करोड़ डालर का ऋण देगी।
इस बीच भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल ने कोशी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये दिए हैं।