जेवर हैंडीक्राफ्ट पार्क में होगा 403 करोड़ रुपये का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:33 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली से सटे जेवर एयरपोर्ट के पास बन रहे उत्तर प्रदेश के पहले हैंडीक्राफ्ट पार्क  में 403 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस पार्क  में अब तक 76 उद्यमियों ने जमीन ली है और यहां 22,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी प्रमुख हस्तशिल्प को एक जगह पर देश और विदेश के लोगों मुहैया कराने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर 29 में एक हैंडीक्राफ्ट पार्क  बनाया जा रहा है। करीब 50 एकड़ के इस पार्क  में 76 उद्योगपतियों ने अपनी फैक्टरी लगाने के लिए जमीन ली है। ये उद्योगपति करीब 403 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी यूनिट पार्क में लगाएंगे। इन उद्योगपतियों के पार्क में किए जा रहे निवेश से 22,144 लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा।

प्रदेश के इस पहेल अपनी तरह के अनूठे पार्क से देश तथा विदेश के लोगों को एक ही स्थान पर यूपी के ओडीओपी योजना से जुड़े सभी हस्तशिल्प के सामान मिल सकेंगे। यही नहीं, इस पार्क के बनने से प्रदेश के हस्तशिल्प कारोबार को बड़ा बाजार मिलेगा। 
इस पार्क में आकर निर्यात कारोबार से जुड़े लोग सूबे के हस्तशिल्प को खरीद सकेंगे। दिल्ली तथा नोएडा में रहने वाले लोग भी लखनऊ, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, आगरा, वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मिर्जापुर तथा झांसी एवं ललितपुर के हस्तशिल्प को आसानी से पा सकेंगे।

First Published : August 26, 2021 | 10:43 PM IST