1रुपी क्लीनिक में 1 रुपये में इलाज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:52 AM IST

1रुपी क्लीनिक में मरीजों से नाममात्र के लिए एक रुपया फीस लेकर मुफ्त जांच की जाती है। इसमें मरीज का बुखार, सर्दी, खांसी, रक्तचाप, ऑक्सीजन स्तर इत्यादि जांचा जाता है।
1रुपी क्लीनिक मुंबई में प्रमुख रेलवे स्टेशन के बाहर है। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा हो रहा है। आपातकालीन परिस्थिति में इसका लाभ उठाया जा रहा है। जिन लोगों के पास पैसा नही है, वे भी यहां अपनी जांच करा रहे हैं।
पिछले एक साल में रेलवे में आपातकालीन परिस्थिति में तीन बच्चों की डिलिवरी की जा चुकी है।
मैजिकडील के विपणन प्रमुख राधेश्याम तिवारी ने कहा कि जब से हमने 1रुपी क्लीनिक शुरू की है, तब से अब 10 लाख से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा चुके हैं, जो लोग खर्च नहीं उठा सकते, उनके लिए इलाज सस्ता होना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखकर 1 रुपया फीस रखी गई है। बाहर कहीं इलाज कराने पर डॉक्टर का परामर्श शुल्क ही 500 रुपये तक हो जाता है। हमारे पास यह सब मुफ्त है। हम एक रुपये में डॉक्टर से चिकित्सा पर्ची लिखवा कर देते है। हमारे पास मेडिकल सुविधा है। उसमें भी छूट दी जाती है। उसके अलावा हमने एमआरआई, सीटी स्कैन, रक्त परीक्षण जैसी बड़ी जांच के लिए जगह-जगह अस्पतालों के साथ गठजोड़ किया हुआ है। मान लीजिए मरीज को एमआरआई करानी है, तो अस्पताल में 9,000 हजार तक ख़र्चा आता है। इसके लिए हम अस्पताल जाकर खर्चा कम करने के लिए कहते हैं। रेलवे ने हमे मेडिकल आपातकालीन कमरा दिया है। रेलवे से कोई भी आपातकालीन मामला हो, तो प्राथमिक चिकित्सा मुफ्त करते हैं।
डॉ. स्वाति पाटिल ने कहा कि हम मुफ्त में सलाह देते हैं। बुखार, सर्दी, खांसी, रक्तचाप, ऑक्सीजन स्तर इत्यदि एक रुपये में होता है। मरीज को पर्ची लिख देते है। उन्हें हमारे पास मेडिकल से 25 से 30 प्रतिशत की छूट मिलती है। 1रुपी क्लीनिक में 100 रुपये के सदस्यता शुल्क पर एक साल के लिए मुफ्त सलाह दी जाती है। स्वाति पाटिल ने बताया कि अभी मुंबई में 20 जगह यह केंद्र चल रहे हैं। आने वाले समय में सभी स्टेशनों के बाहर 1 रुपी क्लीनिक आने वाले हैं।

First Published : March 19, 2021 | 12:29 AM IST