बुधवार के अस्थिर कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कुल नौ आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए थे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर बुधवार को ही घोषित किए जाने वाले आगामी फैसले से भी अस्थिरता बढ़ गई है और निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 105 अंक बढ़कर 80,746 पर जबकि एनएसई निफ्टी 34 अंक चढ़कर 24,414 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इटरनल लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
#sharemarket #stockmarketnews #sharemarket #company #indianarmy #sharemarketlive #stockmarketindia #stockmarket #indianarmy #indiapakistantension #indian #indianairforce #indiannavy #bsf #bsfstatus #bsfbharti2022 #bsftraining #army #armylover #pakistannews #pakistani #pakistannews #opertionsindoor #surgicalstrikes #jk #pahalgamattack #pahalgamterrorattack