मल्टीमीडिया

Indian Rupee: ईरान-इजराइल झगड़ा थमा और रुपया उड़ चला!

तेल की कीमतों में गिरावट, HDB IPO और विदेशी निवेश से रुपया मजबूत हुआ; अब फोकस US फेड पर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 24, 2025 | 12:13 PM IST

Rupee surge: मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे चढ़कर 86.11 पर खुला, जो 13 मई के बाद की सबसे बड़ी ओपनिंग तेज़ी रही। ट्रंप द्वारा ईरान-इजराइल सीज़फायर की घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई, जिससे रुपये को सहारा मिला। ब्रेंट क्रूड $69.71 और WTI क्रूड $66.74 पर पहुंच गया। ईरान ने कहा कि वह अब जवाबी हमला नहीं करेगा, जिससे तनाव कम होता दिखा। Finrex के अनिल भंसाली के मुताबिक, HDB Financial का IPO और विदेशी निवेश भी रुपये को मजबूत बना सकता है। बाज़ार की नजर अब US फेड की गवाही पर है।

First Published : June 24, 2025 | 12:13 PM IST