मल्टीमीडिया

Auto Expo 2023: Hyundai की ई-एसयूवी IONIQ 5 लॉन्च, कीमत 45 लाख रुपये से शुरू

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 13, 2023 | 3:40 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहनों की अपनी रेंज को आगे बढ़ाते हुए कोरियाई कार कंपनी ह्युंडै ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 भारत में उतार दी। कोना के बाद ह्युंडै इंडिया की यह दूसरी एसयूवी है, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है यानी बैटरी पर ही चलती है।

ऑटो एक्सपो में पेश की गई आयोनिक-5 की कीमत 44,99,500 रुपये रखी गई है। मगर यह कीमत शुरुआती 500 खरीदारों के लिए ही है। बाद में इसमें बदलाव हो सकता है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

First Published : January 12, 2023 | 8:01 AM IST