आपका पैसा

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इन किस्तों को 3 फीसदी तक के डिस्काउंट पर खरीदने का बेहतरीन मौका, ट्रेडिंग वॉल्यूम भी शानदार

सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम बुधवार (2 अप्रैल) को 66वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी सीरीज (SGBDE31III) में देखा गया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- April 04, 2025 | 3:13 PM IST

Sovereign Gold Bond on Stock Exchanges: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) पर डिस्काउंट पर खरीदने का आपके पास फिलहाल सुनहरा मौका है।

हालांकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज पिछले साल फरवरी के बाद जारी नहीं की गई है। मौजूदा फॉर्म में इसके आगे भी जारी होने की संभावना नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इस बॉन्ड को खरीद नहीं सकते। वैसे निवेशक जिनके पास डीमैट अकाउंट है वे इसे सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) पर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न सिर्फ इस समय बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है बल्कि स्टॉक एक्सचेंज (BSE & NSE) पर ज्यादातर बॉन्ड डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। कुछ किस्त तो 3 फीसदी तक के डिस्काउंट पर हैं।

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 60 किस्त ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम बुधवार (2 अप्रैल) को 66वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी  सीरीज (SGBDE31III) में देखा गया। इस किस्त में आज ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,190 ग्राम दर्ज किया गया। यह बॉन्ड आज कारोबार की समाप्ति पर मार्केट प्राइस (9,100 रुपये) के मुकाबले 50 रुपये डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है।

आईबीजेए (IBJA) के अनुसार बुधवार ((2 अप्रैल 2025) को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) 9,100 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।

Also Read: Sovereign Gold Bond: सोना सातवें आसमान पर! RBI की देनदारी 1.16 लाख करोड़ के पार, फिर भी सरकार के लिए मुश्किल नहीं

NSE में आज कुल 21,015 यूनिट यानी ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ट्रेड हुआ। पिछले कुछ दिनों से डेली वॉल्यूम 20 हजार से 30 हजार यूनिट के बीच रहा है जबकि पहले यह 10 हजार यूनिट के आस पास होता था।

अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की उन किस्तों पर डिस्काउंट/प्रीमियम का जायजा लेते हैं  जहां ट्रेडिंग वॉल्यूम आज शानदार रहा

SGBDE31III (2023-24, Series III)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

 

2023-24, Series III

 

Rs 6,199 2,190 units Rs 9,050 Rs 9,100 Rs50

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBMR29XII (2023-24, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series I

 

Rs 5,926 1,879 units Rs  8,876.00 Rs 9,100 Rs 224

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBFEB32IV (2023-24, Series IV)

SGB  Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series IV

 

Rs 6,263 1,736 units Rs 9,250 Rs 9,100 Rs +150

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBAUG28V (2021-22, Series II)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2021-22, Series II

 

Rs 5,334 1,476 units Rs 8,944 Rs 9,100 Rs 156

Source: RBI, NSE, IBJA

 SGBJUN31I (2023-24, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series I

 

Rs 5,926 1,247 units Rs 9,000.00 Rs 9,100 Rs 100

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBSEP31II (2023-24, Series II) 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE Market price as per IBJA Discount/premium
2023-24, Series II Rs 5,923 1,237 units Rs 8,997.99

Rs 9,100

 

Rs 102.01

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBMAY29I (2021-22, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

 

2021-22, Series I

 

 

Rs 4,777 1,127 units Rs 8,914.99 Rs 9,100 Rs185.01

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBMAY28 (2020-21, Series II)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE Market price as per IBJA Discount/premium
2020-21, Series II Rs 4,590 1,099 units Rs 8,929

Rs 9,100

 

Rs 171

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBSEP29VI (2021-22, Series VI) 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE Market price as per IBJA Discount/premium
2021-22, Series VI Rs 4,732 1,037 units Rs 8,924.99

Rs 9,100

 

Rs 175.01

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBJUL28IV (2020-21, Series V) 

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE Market price as per IBJA Discount/premium
2020-21, Series V Rs 4,732 803 units Rs 8,895.99

Rs 9,100

 

Rs 204.01

Source: RBI, NSE, IBJA

 

First Published : April 2, 2025 | 6:35 PM IST