BS
सरकार ने एक जनवरी से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि PPF और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
NSC पर 1 जनवरी से अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। फिलहाल NSC पर ब्याज दर 6.8 फीसदी है। वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.6 फीसदी के मुकाबले 8 फीसदी ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम पर भी ब्याज दरों में 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर ब्याज दर को 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है।
सरकार ने 120 महीनों की मैच्योरिटी वाली किसान विकास पत्र (KVP) के लिए भी ब्याज दरों में इजाफा किया है। 1 जनवरी से अब इस स्कीम पर 7.2 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस समय 123 महीने की मैच्योरिटी वाली केवीपी पर सात फीसदी ब्याज मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दर 7.6 फीसदी जबकि पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी बरकरार रखी गई है।
छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर तय की जाती हैं।