facebookmetapixel
10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?

SGB 2019-20 समय से पहले रिडेम्पशन के लिए खुला: टैक्स नियम जानें

SGB को जारी होने की तारीख से 5 साल पूरे होने के बाद किसी भी ब्याज भुगतान की तय तारीख पर समय से पहले रिडीम किया जा सकता है।

Last Updated- March 12, 2025 | 9:18 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2019-20 सीरीज़ X जिसे 11 मार्च 2020 को जारी किया गया था, अब समय से पहले रिडेम्पशन (भुनाने) के लिए योग्य हो गया है। इस बॉन्ड की कुल अवधि 8 साल होती है, लेकिन 5 साल बाद इसे समय से पहले भुनाया जा सकता है। इसलिए, यह 11 मार्च 2025 से पहले किसी भी ब्याज भुगतान की तारीख पर रिडीम किया जा सकता है। इस बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस ₹8,596 प्रति यूनिट तय किया गया है।

समय से पहले रिडेम्पशन के नियम

SGB को जारी होने की तारीख से 5 साल पूरे होने के बाद किसी भी ब्याज भुगतान की तय तारीख पर समय से पहले रिडीम किया जा सकता है। SGB पर 2.5% सालाना ब्याज मिलता है, जिसे हर छह महीने में दिया जाता है। इस ब्याज पर आपकी इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगेगा।

हालांकि, समय से पहले रिडेम्पशन से जुड़े कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जैसे—आप भविष्य में सोने की कीमत बढ़ने का लाभ नहीं ले पाएंगे और बाकी बचे वर्षों के लिए ब्याज प्राप्त करने से भी चूक सकते हैं।

टैक्स नियम: समय से पहले या मेच्योरिटी पर रिडेम्पशन

1. मेच्योरिटी (पूरा कार्यकाल) तक SGB रखने पर

अगर कोई व्यक्ति पूरा 8 साल का कार्यकाल पूरा होने तक SGB रखता है, तो रिडेम्पशन पर मिलने वाला लाभ पूरी तरह टैक्स फ्री रहेगा।

2. समय से पहले रिडेम्पशन पर टैक्स नियम

अगर कोई व्यक्ति 5 साल बाद RBI द्वारा तय समय पर SGB को रिडीम करता है, तो इसे कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलती है और किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता।

हालांकि, अगर कोई व्यक्ति बाजार में SGB को बेचता है तो टैक्स नियम अलग होंगे—

10 महीने बाद बेचने पर ₹10,000 का मुनाफा होने पर यह आपकी इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्सेबल होगा।
3 साल बाद बेचने पर ₹50,000 का मुनाफा होने पर 12.5% टैक्स लगेगा (बिना इंडेक्सेशन लाभ के)।

क्या SGB को रिडीम करना चाहिए या नहीं?

विशेषज्ञों का कहना है कि SGB को रिडीम करने का निर्णय इस बात पर निर्भर करता है कि कोई निवेशक इसे लंबी अवधि के लिए रखना चाहता है या नहीं। कई लोग इसे शादी या अन्य जरूरतों के लिए सोने की खरीदारी के विकल्प के रूप में देखते हैं।

Cignas की पार्टनर डायना मैथियास के अनुसार, “गोल्ड बॉन्ड पिछले कुछ वर्षों में 12-14% तक का रिटर्न दे रहे हैं, जिसमें 2.5% निश्चित ब्याज भी शामिल है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें भौतिक रूप से सोना रखने की जरूरत नहीं होती, जिससे सोने की चोरी या बीमा जैसी चिंताओं से बचा जा सकता है।”

SGB को कैसे रिडीम करें?

अगर आप अपना SGB रिडीम करना चाहते हैं, तो आपको अपनी बैंक, पोस्ट ऑफिस, NSDL, CDSL या स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) के पास कम से कम 30 दिन पहले रिडेम्पशन का अनुरोध सबमिट करना होगा।

First Published - March 12, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट