आपका पैसा

ITR Filing, UPS से लेकर FD तक – सितंबर में होंगे कई बड़े बदलाव, जिसका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

सितंबर 2025 में इनकम टैक्स रिटर्न की नई समय सीमा, यूनिफाइड पेंशन स्कीम, क्रेडिट कार्ड नियम, FD स्कीम्स और जन धन खातों का Re-KYC जैसे बड़े बदलाव लागू होंगे।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 01, 2025 | 4:04 PM IST

Important Financial Changes In September: सितंबर 2025 की शुरुआत आपके लिए कई नए नियम और बदलाव लेकर आई है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। इनकम टैक्स रिटर्न, जनधन खाते से लेकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम तक, इस महीने इन सबसे जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें आने वाली हैं।

वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स और CPP प्लान के नियम बदल गए हैं। डाक विभाग ने रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट के साथ जोड़ दिया है। इंडियन बैंक और IDBI बैंक की खास FD स्कीम्स में निवेश की आखिरी तारीख भी इसी महीने है। इसके अलावा, सिल्वर ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग की शुरुआत हो गई है और जन धन खातों के लिए Re-KYC जरूरी कर दिया गया है। इन सभी बदलावों का समय पर ध्यान रखना जरूरी है, वरना परेशानी बढ़ सकती है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की अंतिम तारीख

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की समय सीमा भी सितंबर में खत्म हो रही है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आने वाले कर्मचारी 30 सितंबर 2025 तक UPS में स्विच कर सकते हैं। पहले यह समय सीमा 30 जून 2025 थी, लेकिन कम रिस्पॉन्स के कारण इसे बढ़ाया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 20 जुलाई 2025 तक 31,555 कर्मचारियों ने UPS को चुना, जिसमें से 4,978 दावों का निपटारा हो चुका है।

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

SBI कार्ड ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव की घोषणा की है। 1 सितंबर 2025 से डिजिटल गेमिंग, कुछ व्यापारियों और सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा, 16 सितंबर 2025 से कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) के ग्राहकों को नए वेरिएंट में ऑटोमेटिक शिफ्ट किया जाएगा। CPP के तीन विकल्प हैं – क्लासिक (999 रुपये), प्रीमियम (1,499 रुपये) और प्लैटिनम (1,999 रुपये)। ये शुल्क रिन्यूअल पर लागू होंगे।

Also Read: EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च! ATM, UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें और क्या-क्या बदलेगा

जन धन खातों का Re-KYC

जन धन खातों के लिए Re-KYC की समय सीमा भी 30 सितंबर 2025 तक है। जिन खातों को 10 साल पूरे हो चुके हैं, उनके लिए यह अनिवार्य है। पब्लिक सेक्टर बैंक पंचायत स्तर पर Re-KYC कैंप लगा रहे हैं और डोरस्टेप सर्विस भी दे रहे हैं। इसे नजरअंदाज करने पर खाते से लेनदेन, सब्सिडी ट्रांसफर और अन्य सेवाएं रुक सकती हैं।

रजिस्टर्ड पोस्ट अब बनेगा इतिहास

डाक विभाग ने घरेलू रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट के साथ मिलाने का फैसला किया है। 1 सितंबर 2025 से देश के भीतर भेजा गया कोई भी रजिस्टर्ड पोस्ट अब स्पीड पोस्ट के जरिए डिलीवर होगा। यह बदलाव आम ग्राहकों और सरकारी दस्तावेज भेजने वालों को प्रभावित करेगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) नियमों में बदलाव

इंडियन बैंक और IDBI बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं में निवेश की अंतिम तारीख भी 30 सितंबर 2025 है। इंडियन बैंक की 444 दिन और 555 दिन की FD योजनाएं सामान्य नागरिकों के लिए 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% ब्याज दे रही हैं। वहीं, IDBI बैंक की 444, 555 और 700 दिन की योजनाएं भी आकर्षक ब्याज दरें दे रही हैं।

सिल्वर हॉलमार्किंग की शुरुआत

1 सितंबर 2025 से सिल्वर ज्वैलरी के लिए हॉलमार्किंग की सुविधा शुरू हो रही है। यह नियम फिलहाल स्वैच्छिक है, यानी ग्राहक हॉलमार्क वाली या बिना हॉलमार्क वाली सिल्वर ज्वैलरी चुन सकते हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) ने यह कदम सिल्वर की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

First Published : September 1, 2025 | 4:04 PM IST