facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

SBI Patrons Scheme: स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में मिलेगा सालाना 7.6% ब्याज, चेक करें ₹15 लाख पर 5 साल बाद कितनी होगी इनकम

SBI Scheme: इस स्कीम के तहत सुपर सीनियर सिटिजंस (80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले) को सीनियर सिटिजंस की तुलना में अतिरिक्त 10 बेसिस प्वाइंट्स (0.10%) का ब्याज मिलता है।

Last Updated- February 06, 2025 | 11:56 AM IST
SBI Patrons
SBI Patrons Scheme

SBI Patrons Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुपर सीनियर सिटीजन्स (80 वर्ष या उससे अधिक आयु) के लिए एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘SBI Patrons’ लॉन्च की है। यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त फायदे देने और उनकी वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से लाई गई है। इस स्कीम में अन्य एफडी स्कीम्स की तुलना में अधिक ब्याज दर की सुविधा दी जा रही है, जिससे बुजुर्ग ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिल सकेगा।

SBI Patrons FD Scheme: जानें एलिजिबिलिटी और इंटरेस्ट रेट डीटेल

SBI Patrons FD scheme खासतौर पर सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए बनाई गई है, यानी जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है। ये स्कीम सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों के लिए उपलब्ध है, लेकिन मुख्य खाता धारक की उम्र कम से कम 80 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: SBI Scheme: हर महीने 600 रुपये जमा कर बना लेंगे लाखों का फंड, पैसा लगाने से पहले समझ लें डीटेल

ब्याज दर:

इस स्कीम के तहत सुपर सीनियर सिटिजंस (80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले) को सीनियर सिटिजंस की तुलना में अतिरिक्त 10 बेसिस प्वाइंट्स (0.10%) का ब्याज मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर सीनियर सिटिजंस के लिए ब्याज दर 7.50% है, तो सुपर सीनियर सिटिजंस को 7.60% की दर से ब्याज मिलेगा।

किसके लिए है ये स्कीम:

यह स्कीम उन रेजिडेंट व्यक्तियों के लिए है जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है और जो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 194P के तहत सुपर सीनियर सिटीजन्स माने जाते हैं।

निवेश की सीमा और अवधि

न्यूनतम जमा राशि: ₹1,000
अधिकतम जमा सीमा: ₹3 करोड़
निवेश अवधि: 7 दिन से 10 साल तक

प्रीमैच्योर निकासी पर पेनल्टी

₹5 लाख तक की एफडी: प्रीमैच्योर निकासी पर 0.50% पेनल्टी लगेगी।
₹5 लाख से अधिक की एफडी: प्रीमैच्योर निकासी पर 1% पेनल्टी लगेगी।

यह भी पढ़ें: SBI Scheme: ₹2 लाख डिपॉजिट पर मिलेगा ₹32,000 का गारंटीड ब्याज; कैसे खुलेगा अकाउंट, कौन उठा सकता है स्कीम का फायदा?

SBI Patrons FD स्कीम: 5 साल में 15 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर कोई सुपर सीनियर सिटीजन इस स्कीम के तहत 15 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे 5 साल बाद अनुमानित ₹21,85,621 मिल सकते हैं। इस हिसाब से कुल रिटर्न ₹6,85,621 होगा।

ध्यान देने वाली बात है कि यह सिर्फ एक अनुमानित आंकड़ा है और सामान्य योजना के लिए दिया गया है। वास्तविक मैच्योरिटी राशि में अंतर हो सकता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक ऐसा निवेश है, जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है। यानी शुरुआत में ही यह पता चल जाता है कि मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।

SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) लॉन्च की है। यह स्कीम सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है।

इस स्कीम के तहत 444 दिनों की अवधि के लिए बैंक 7.75% की ब्याज दर दे रहा है। यह ब्याज दर अन्य स्कीमों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक मानी जा रही है, जिससे बुजुर्गों को अपने बचत पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यह स्कीम 16 जुलाई 2024 को शुरू की गई थी, और निवेशक इसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।

First Published - February 6, 2025 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट