आपका पैसा

79th Independence Day: SBI का अग्निवीरों को तोहफा, लॉन्च की खास स्कीम; बिना गिरवी मिलेगा ₹4 लाख तक का लोन

SBI Agniveer loan scheme: बैंक ने बताया कि लोन चुकाने की अवधि अग्निपथ योजना की सेवा अवधि के अनुरूप होगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 14, 2025 | 8:45 PM IST

Independence Day 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अग्निवीरों के लिए एक स्पेशन पर्सनल लोन स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत, केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सशस्त्र बलों में सेवा दे रहे जवान (अग्निवीर), जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में हैं। वह ₹4 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी और प्रोससिंग फीस भी शून्य रहेगी।

रक्षा कर्मियों को मिलेगा सबसे सस्ता लोन

बैंक ने बताया कि लोन चुकाने की अवधि अग्निपथ योजना की सेवा अवधि के अनुरूप होगी, जिससे आम जीवन में लौट रहे देश के वीर जवानों को अधिकतम सुविधा और लचीलापन मिलेगा। इसके अलावा, बैंक सभी रक्षा कर्मियों को 30 सितंबर 2025 तक फ्लैट 10.50% की सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Also Read: 15 अगस्त से बड़े ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर पर SBI लेगा चार्ज, जानें बाकी बैंकों का हाल

SBI चेयरमैन सी एस सेट्टी ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर, हमें गर्व है कि हम अग्निवीरों – इन युवा योद्धाओं के लिए एक स्पेशल फाइनैंशियल प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं, जो समर्पण और साहस के साथ देश की सेवा कर रहे हैं। हमारा मानना है कि जो लोग हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं, वे हमारे अटूट सहयोग के हकदार हैं। शून्य प्रोसेसिंग फीस की यह पहल सिर्फ शुरुआत है, आने वाले वर्षों में हम देश के इन वीरों को सशक्त बनाने के लिए और सुविधा लाते रहेंगे।”

पैकेज में मिलते हैं कई अन्य फीचर्स

यह नई स्कीम, SBI के लंबे समय से चल रहे डिफेंस सैलरी पैकेज का विस्तार है, जो पहले से ही अग्निवीरों के लिए उपलब्ध है। इस पैकेज में कई सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे—

  • जीरो बैलेंस अकाउंट
  • फ्री इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड
  • देशभर में एसबीआई एटीएम पर असीमित फ्री ट्रांजेक्शन
  • डेबिट कार्ड पर वार्षिक रखरखाव शुल्क माफी
  • ₹50 लाख का निःशुल्क पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • ₹1 करोड़ का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • स्थायी विकलांगता (आंशिक या पूर्ण) पर ₹50 लाख तक का कवर

इस स्कीम का उद्देश्य अग्निवीरों को आर्थिक सुरक्षा और बेहतर भविष्य की दिशा में सहयोग देना है, ताकि वे सेना में सेवा के साथ-साथ अपने जीवन के लक्ष्यों को भी पूरा कर सकें।

First Published : August 14, 2025 | 5:52 PM IST