प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Indian Railways Round Trip Package: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ स्कीम शुरू की है, जिसमें रिटर्न टिकट पर छूट दी जाएगी। यह योजना खास तौर पर उन यात्रियों के लिए है जो दीवाली और छठ जैसे त्योहारों पर अपने घर जा रहे हैं। इस स्कीम का मकसद न सिर्फ यात्रियों को सुविधा देना है, बल्कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करना और ट्रेनों का दोनों तरफ बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करना है।
रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह एक प्रयोग के तौर पर शुरू की गई योजना है। इसके तहत फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को आसानी से टिकट बुक करने में मदद मिलेगी और पीक टाइम में ट्रैफिक को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा। यह स्कीम खास तौर पर उन यात्रियों के लिए बनाई गई है जो अपने घर आने-जाने के लिए दोनों तरफ की टिकट एक साथ बुक करते हैं।
राउंड ट्रिप पैकेज के तहत छूट तभी मिलेगी, जब यात्री एक ही बार में आने और जाने दोनों की टिकट बुक करें। साथ ही, दोनों यात्राओं के लिए यात्रियों का डिटेल एक ही होना चाहिए। यानी, जो लोग आगे की यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं, वही लोग रिटर्न जर्नी के लिए भी टिकट ले सकते हैं। रेलवे ने साफ किया है कि यह छूट सिर्फ कन्फर्म टिकटों पर ही लागू होगी।
टिकट बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और यह स्कीम 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए लागू होगी। रिटर्न जर्नी की टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए बुक की जा सकेगी। रिटर्न टिकट बुक करने के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा। छूट सिर्फ रिटर्न जर्नी के बेस फेयर पर दी जाएगी, जो कि 20 फीसदी होगी। यह छूट उसी क्लास और उसी ओरिजिन-डेस्टिनेशन जोड़ी के लिए होगी, जो आगे की यात्रा के लिए बुक की गई है।
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि इस स्कीम के तहत बुक किए गए टिकटों का रिफंड नहीं होगा। साथ ही, रिटर्न जर्नी के लिए कोई दूसरी छूट, रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास या PTO जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। यह स्कीम सभी क्लास और सभी ट्रेनों (स्पेशल ट्रेनों सहित) के लिए लागू होगी, सिवाय उन ट्रेनों के जिनमें फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू है। टिकट में कोई बदलाव भी नहीं किया जा सकेगा। बुकिंग का तरीका, चाहे ऑनलाइन हो या काउंटर, दोनों यात्राओं के लिए एक ही होना चाहिए।