Post Office FD vs RD: पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) भारत में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से हैं। इन स्कीम्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें मिलने वाला रिटर्न गारंटीड है और रिस्क फ्री होता है। लेकिन इन दोनों स्कीम्स में पैसे को बढ़ाने का तरीका एकदम अलग है। FD में एकमुश्त राशि जमा (lump sum deposit) कर तय ब्याज दर पर पैसा बढ़ता है, जबकि RD में आप हर महीने किस्तों (monthly installments) में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, कई निवेशक यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें RD योजना में निवेश करना चाहिए या FD स्कीम में। अगर आपके पास 5 लाख रुपये हैं और आप इसे अगले 5 साल के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं? तो बड़ा सवाल यह है-कौन सा विकल्प आपको ज्यादा रिटर्न देगा? आइए कैलकुलेशन के जरिए इसे समझते हैं और देखते हैं कि अगले पांच वर्षों में किससे आपको अधिक मुनाफा मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस FD एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसे भारतीय डाक (India Post) द्वारा पेश किया जाता है। इसमें व्यक्ति एकमुश्त राशि तय अवधि के लिए जमा कर सकते हैं और उस पर पूर्व-निर्धारित ब्याज दर के अनुसार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
एकमुश्त निवेश के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम कोई सीमा नहीं है। पोस्ट ऑफिस FD की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है। यह एक सरकारी गारंटी वाली निवेश योजना है, जो आकर्षक ब्याज दरों के साथ आपके निवेश को सुरक्षा प्रदान करती है।
1 साल की FD पर ब्याज दर- 6.9%
2 साल की FD पर ब्याज दर- 7.0%
3 साल की FD पर ब्याज दर- 7.1%
5 साल की FD पर ब्याज दर- 7.5%
पोस्ट ऑफिस FD में 5 साल की अवधि पर टैक्स बचत का फायदा मिलता है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें निवेश पर टैक्स छूट उपलब्ध होती है।
पोस्ट ऑफिस RD भी एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसे इंडिया पोस्ट द्वारा पेश किया जाता है। इसमें व्यक्ति एक निश्चित अवधि के लिए हर महीने तय राशि जमा कर सकते हैं। इसकी अवधि 1 साल से 5 साल तक होती है। यह एक डिसिप्लिन सेविंग स्कीम, जिसमें हर महीने निवेश करने पर कुल जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस RD की मैच्योरिटी पीरियड या परिपक्वता अवधि 5 साल होती है। अकाउंट को 5 साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम मासिक जमा राशि 100 रुपये या उससे अधिक हो सकती है।
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट पर 1 जनवरी 2024 से 6.7% का सालना ब्याज मिल रहा है। ब्याज हर तीन महीने (यानी तिमाही) में आपके जमा पैसे में जुड़ता रहेगा और अगले ब्याज की गणना इसी नई राशि पर होगी।
अगर आपके पास 5 लाख रुपये हैं और आप इसे अगले 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की FD या RD में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको यह कैलकुलेशन जरूर देखना चाहिए।
समय अवधि: 5 साल
कुल निवेश: 5,00,000 रुपये
सालाना ब्याज दर: 7.5%
संभावति रिटर्न: 2,24,974 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू: 7,24,974 रुपये
समय अवधि: 5 साल
कुल निवेश: 6,00,000 रुपये
सालाना ब्याज दर: 6.7%
संभावति रिटर्न: 1,13,659 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू: 7,13,659 रुपये
(डिस्कलेमर: यहां पोस्ट ऑफिस की FD और RD स्कीम्स की जानकारी दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)