आपका पैसा

PAN कार्ड पर फोटो पुरानी हो गई? जानें मिनटों में अपडेट करने का आसान ऑनलाइन प्रोसेस

PAN Card Photo Update: फोटो बदलने के लिए आपको NSDL या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और जरूरी जानकारी भरकर आवेदन करना होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2025 | 4:54 PM IST

PAN कार्ड सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आपकी आधिकारिक पहचान भी है। बैंकिंग, टैक्स से जुड़े काम या कोई वित्तीय लेन-देन हो, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। इस कार्ड पर आपकी फोटो भी होती है, जिससे आपकी पहचान की पुष्टि होती है। लेकिन अगर फोटो पुरानी हो गई है, धुंधली दिख रही है या अब आपकी पहचान से मेल नहीं खाती, तो परेशान न हों! अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी PAN कार्ड की फोटो बदल सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के।

कैसे करें PAN कार्ड की फोटो अपडेट?

फोटो बदलने के लिए आपको NSDL या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और जरूरी जानकारी भरकर आवेदन करना होगा।

पैन कार्ड की फोटो ऑनलाइन कैसे बदलें? जानें आसान तरीका

अगर आपके पैन कार्ड की फोटो पुरानी हो गई है या अपडेट करनी है, तो इसे ऑनलाइन बदला जा सकता है। इसके लिए NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं पूरा तरीका—

1. वेबसाइट पर जाएं

NSDL वेबसाइट या UTIITSL वेबसाइट खोलें।
“PAN Card Correction/Update” ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. फॉर्म भरें

“Correction” फॉर्म (Form 49A) चुनें।
पैन नंबर, नाम और जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी भरें।
“Photo Mismatch” ऑप्शन सेलेक्ट करें।

3. नई फोटो अपलोड करें

हाल ही में ली गई पासपोर्ट साइज फोटो (4.5cm x 3.5cm) स्कैन करें।
फोटो JPEG फॉर्मेट में हो और साइज़ 4KB से 300KB के बीच हो।
स्कैन की गई फोटो अपलोड करें।

4. जरूरी डॉक्युमेंट्स दें

पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसे डॉक्युमेंट अपलोड करें।
सभी दस्तावेज साफ और स्पष्ट होने चाहिए।

5. शुल्क जमा करें

भारत में एड्रेस वाले आवेदकों के लिए: ₹91 (+GST)।
विदेशी एड्रेस वाले आवेदकों के लिए: ₹862 (+GST)।
पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से कर सकते हैं।

6. आवेदन जमा करें और एक्नॉलेजमेंट नंबर पाएं

पेमेंट के बाद 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा।
इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

7. फिजिकल डॉक्युमेंट्स भेजने की जरूरत (अगर मांगे जाएं)

कुछ मामलों में आवेदन की हार्ड कॉपी NSDL या UTIITSL के दफ्तर भेजनी पड़ सकती है।
दो पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और फोटो पर (चेहरे पर नहीं) साइन करें।

घर बैठे ऐसे ट्रैक करें अपना पैन कार्ड स्टेटस, जानें पूरा प्रोसेस

अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि वह किस स्टेज में है, तो आप आसानी से ऑनलाइन उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Acknowledgment Number, PAN नंबर या कूपन नंबर की जरूरत होगी। NSDL और UTI की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।

UTI वेबसाइट पर ऐसे करें पैन कार्ड स्टेटस चेक

अगर आपने UTI के जरिए पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • UTI पैन ट्रैकिंग पोर्टल (लिंक) पर जाएं।
  • कूपन नंबर या PAN नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद जन्म तिथि, कंपनी इनकॉरपोरेशन डेट या एग्रीमेंट डेट डालें और कैप्चा कोड भरें।
  • अब “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर पैन कार्ड की मौजूदा स्थिति दिख जाएगी।

कितने दिन में मिलेगा पैन कार्ड?

आवेदन सबमिट करने के बाद आमतौर पर 15 कार्य दिवसों में पैन कार्ड आपके पते पर पहुंच जाता है।

जरूरी सलाह: पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए हमेशा अधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर अपनी जानकारी न डालें।

PAN कार्ड की फोटो बदलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स:

अगर आप अपने PAN कार्ड की फोटो या सिग्नेचर बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे।

  • पहचान प्रमाण (जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • जन्म तिथि प्रमाण (जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट आदि)
  • पता प्रमाण (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)
  • आधार कार्ड की कॉपी (अगर आधार, पैन से लिंक है)
  • नया फोटो (आकार: 3.5 सेमी x 2.5 सेमी) यानी 132.28 पिक्सल x 94.49 पिक्सल का होना चाहिए।

फोटो बदलते समय ध्यान रखने वाली बातें:

फोटो का सही साइज और साफ क्वालिटी होनी चाहिए। धुंधली या गलत साइज की फोटो देने पर आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
सभी जानकारी सही भरें। नाम, पता और अन्य डिटेल्स में कोई गलती ना हो, वरना आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
समय सीमा: आवेदन मंजूर होने के बाद 15-20 दिन में नया पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

पैन कार्ड की फोटो अपडेट क्यों जरूरी है?

पैन कार्ड एक जरूरी पहचान पत्र है, जिसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, लोन लेने, टैक्स भरने और अन्य सरकारी कामों में होता है। अगर कार्ड पर पुरानी या धुंधली फोटो हो, तो आपकी पहचान करने में दिक्कत हो सकती है। इससे काम में देरी हो सकती है या दस्तावेज रिजेक्ट भी हो सकते हैं।
इसके अलावा, नया और साफ फोटो होने से धोखाधड़ी और गलत पहचान की संभावना कम हो जाती है।

कैसे करें फोटो अपडेट?

अच्छी बात यह है कि पैन कार्ड की फोटो बदलना बहुत आसान है। आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों बचते हैं। सही डॉक्युमेंट देने पर नया पैन कार्ड आसानी से मिल जाता है।

नोट- यह जानकारी सामान्य मार्गदर्शन के लिए दी गई है। पैन कार्ड फोटो अपडेट की प्रक्रिया में बदलाव हो सकते हैं। सही और अपडेटेड जानकारी के लिए आधिकारिक आयकर विभाग की वेबसाइट या संबंधित सेवा केंद्र से संपर्क करें।

First Published : February 23, 2025 | 4:54 PM IST