Representative Image
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब UPI को क्रेडिट पेमेंट के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट लाइन को UPI से लिंक कर उच्च मूल्य के पेमेंट को EMI में बदल सकेंगे। रुपे क्रेडिट कार्ड और UPI क्रेडिट लाइन्स के बाद अब NPCI UPI पेमेंट्स को EMI में बदलने की सुविधा देने की तैयारी में है।
जैसे कार्ड पेमेंट पर PoS टर्मिनल पर खरीद के समय EMI विकल्प मिलता है, वैसे ही UPI पेमेंट पर भी यूजर्स को तुरंत EMI चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड न रखने वाले यूजर्स भी आसानी से UPI के माध्यम से फाइनेंसिंग का लाभ उठा सकेंगे।
UPI पर ईएमआई की सुविधा अभी लाइव नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, लागू होने के बाद NPCI इसे UPI पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट लाइन्स काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। कई बैंक पहले ही Navi और Paytm जैसी फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर UPI यूजर्स को क्रेडिट लाइन्स दे रहे हैं।
Navi के सीईओ राजीव नरेश का कहना है कि अभी हम EMI फीचर के साथ लाइव नहीं हैं, लेकिन अगले वर्जन में ग्राहक QR कोड स्कैन करते समय (कुछ नियमों और शर्तों के तहत) पेमेंट्स को EMI में बदल सकेंगे।
PayU के सीईओ अनिर्बान मुखर्जी के अनुसार, UPI अब सिर्फ पेमेंट का तरीका नहीं बल्कि एक पूरी पेमेंट सिस्टम बनने की दिशा में बढ़ रहा है। EMI जैसी सुविधाओं के आने से यह और अधिक उपयोगी और सुविधाजनक हो जाएगा।