आपका पैसा

MCX Scam Alert: MCX के नाम पर बड़ा फ्रॉड! ‘खालदा परवीन’ और फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, जानें क्या करें

यह धोखाधड़ी "खालदा परवीन" नाम से की जा रही है और इसे टेलीग्राम ग्रुप्स जैसे "Finance Specialist", "Advanced Group (E..27)" के जरिए चलाया जा रहा है।

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- April 18, 2025 | 3:23 PM IST

MCX Scam Alert: भारत की प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने निवेशकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी एक फर्जी संस्था के खिलाफ है जो MCX के नाम का दुरुपयोग कर रही है। यह धोखाधड़ी “खालदा परवीन” नाम से की जा रही है और इसे टेलीग्राम ग्रुप्स जैसे “Finance Specialist”, “Advanced Group (E..27)” के जरिए चलाया जा रहा है। इसके अलावा, यह फर्जीवाड़ा एक नकली वेबसाइट xls.tusplid.com के माध्यम से भी किया जा रहा है। एक्सचेंज के अनुसार, यह संस्था निवेशकों को गुमराह कर रही है और खुद को MCX से जुड़ा हुआ बताकर अवैध कमोडिटी डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है। MCX ने स्पष्ट किया है कि उसका इन ग्रुप्स, व्यक्तियों या प्लेटफॉर्म्स से कोई संबंध नहीं है और इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

अवैध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेड न करें- MCX

MCX ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि MCX का इन संस्थाओं से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर दी गई है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि ‘खालदा परवीन’ नामक संस्था जो कि ‘Finance Specialist’, ‘Advanced Group (E..27)’ नामक टेलीग्राम ग्रुप्स और वेबसाइट लिंक ‘xls.tusplid.com’ के जरिए संचालित हो रही है, न तो एक्सचेंज के किसी सदस्य की प्रतिनिधि है और न ही किसी अधिकृत व्यक्ति से संबंधित है।”

MCX ने अपने बयान में कहा, “निवेशकों को सतर्क किया जाता है और सलाह दी जाती है कि वे कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट में ऐसे अवैध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेड न करें, क्योंकि यह कानून द्वारा प्रतिबंधित है। ऐसे अवैध प्लेटफॉर्म्स पर भागीदारी पूरी तरह निवेशक के अपने जोखिम, खर्च और परिणामों की जिम्मेदारी पर होती है, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म्स SEBI द्वारा रेगुलेट नहीं होते हैं।”

Also read: SBI New FD rates 2025: 1, 2 साल की FD पर कम हुआ ब्याज, समझें ₹5 लाख के डिपॉजिट पर कितना घटा मुनाफा

फ्रॉड का बढ़ रहा खतरा

एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अब निवेशकों को धोखा देने के लिए सोशल मीडिया पर डीपफेक तकनीक और फर्जी विज्ञापनों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ये विज्ञापन “फ्री टिप्स” या “हाई रिटर्न” का लालच देकर निवेशकों को आकर्षित करते हैं।

निवेशकों को सख्त सलाह दी जाती है कि वे किसी भी जल्द अमीर बनने वाली स्कीम के झांसे में न आएं और किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या सलाहकार की साख (credibility) को पहले अच्छी तरह जांच लें। MCX के अधिकृत सदस्यों और प्रतिनिधियों की आधिकारिक सूची इस लिंक पर उपलब्ध है:
https://www.mcxindia.com/membership/notice-board/Member-AP-Details

अगर आप ठगी का शिकार हो गए हैं तो क्या करें?

अगर आपको किसी संदिग्ध मैसेज या विज्ञापन पर संदेह हो, तो उसकी रिपोर्ट भारत सरकार की ‘चक्षु’ सुविधा पर करें:
🔗 www.sancharsaathi.gov.in

यदि आप पहले ही पैसे गंवा चुके हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें:
🔗 www.cybercrime.gov.in

First Published : April 18, 2025 | 3:22 PM IST