आपका पैसा

LIC MF ला रहा है 100 रुपये की डेली SIP: क्या आपको निवेश करना चाहिए?

अगर प्रस्तावित बदलाव लागू होते हैं, तो डेली SIP की न्यूनतम राशि ₹300 से घटाकर ₹100 कर दी जाएगी।

Published by
आयुष मिश्र   
Last Updated- September 25, 2024 | 5:27 PM IST

LIC म्यूचुअल फंड जल्द ही एक नया डेली सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) ऑप्शन पेश करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत ₹100 से होगी, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है। यह कदम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की माइक्रो-SIP को बढ़ावा देने और खुदरा निवेशकों की भागीदारी को बढ़ाने की पहल के तहत उठाया गया है।

अगर प्रस्तावित बदलाव लागू होते हैं, तो डेली SIP की न्यूनतम राशि ₹300 से घटाकर ₹100 कर दी जाएगी। मंथली SIP ₹1,000 से घटकर ₹250 हो जाएगी, और तिमाही SIP के लिए अब ₹3,000 की जगह सिर्फ ₹750 की जरूरत होगी।

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड की म्यूचुअल फंड प्रमुख श्वेता राजानी ने कहा, “LIC म्यूचुअल फंड का ₹100 की डेली SIP शुरू करना निवेश को आसान बनाने की अच्छी पहल है। यह दिखाता है कि वे लोगों को छोटी रकम से भी धन बनाने में मदद करना चाहते हैं। हालांकि, रोज़ाना निवेश करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंथली SIP से भी आप बाजार के उतार-चढ़ाव को अच्छे से संभाल सकते हैं। हमने हिसाब लगाया है कि डेली SIP और मंथली SIP के रिटर्न में सिर्फ 0.1 प्रतिशत का ही अंतर होता है। इसलिए, ज्यादातर निवेशकों के लिए मंथली SIP ही सही विकल्प रहेगा।”

Right Horizons के फाउंडर और फंड मैनेजर अनिल रेगो ने बताया कि यह कैसे फायदेमंद है।

ज्यादा पहुंच:

SIP की राशि को ₹100 तक कम करने से निवेश अधिक लोगों के लिए सुलभ हो जाएगा, खासकर ग्रामीण और निम्न-आय वर्ग के लोगों के लिए।

बचत और निवेश को बढ़ावा:

डेली SIP लोगों में नियमित बचत और निवेश की आदत डालने में मदद कर सकती है, जो वित्तीय साक्षरता और लंबे समय में धन बढ़ाने के लिए जरूरी है।

वित्तीय समावेशन:

यह पहल ज्यादा से ज्यादा लोगों को वित्तीय बाजारों में शामिल होने का मौका देती है, जिससे सभी को निवेश का लाभ मिल सके।

LIC म्यूचुअल फंड की ₹100 की डेली SIP इन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है:

निम्न-आय वाले निवेशक: जिनकी आय सीमित है, वे छोटी राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं, जिससे इसे संभालना आसान हो जाता है।

युवा पेशेवर: करियर की शुरुआत करने वाले युवा जो छोटी राशि से ही सही, बचत और निवेश की आदत डालना चाहते हैं।

रिटेल शॉप मालिक: ऐसे शॉप मालिक जिनकी आय नियमित नहीं होती, वे छोटी और flexible निवेश राशि को चुन सकते हैं।

वित्तीय अनुशासन चाहने वाले व्यक्ति: जो लोग बचत की अनुशासनपूर्ण आदत डालना चाहते हैं, वे डेली निवेश करके आसानी से अपने बजट को नियंत्रित कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, यह पहल फंड हाउस और निवेशकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

निवेश से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

श्वेता राजानी ने कहा, “निवेश करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखें। निवेश करने से पहले यह देख लें कि यह आपके वित्तीय लक्ष्यों (चाहे वो छोटे हों या बड़े) के हिसाब से सही हो। जोखिम को कम करने के लिए अपने पैसे को अलग-अलग जगहों और कैटेगरी में लगाएं ताकि जोखिम को संतुलित किया जा सके। साथ ही, ऐसा रिटर्न प्राप्त करने का लक्ष्य रखें जो समय के साथ महंगाई को मात दे, ताकि आपका पैसा असल में बढ़ सके।”

First Published : September 25, 2024 | 5:27 PM IST