आपका पैसा

Gold Prices: गोल्ड में दिखने लगा दम, भाव में दूसरे दिन तेजी, चीन के केंद्रीय बैंक ने 6 महीने बाद फिर से शुरू की सोने की खरीदारी

चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से सोने की खरीदारी फिर शुरू होने की वजह से सोने को सपोर्ट मिला है।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- December 10, 2024 | 1:13 PM IST

Gold Price Today: सोने की कीमतों (gold prices) में लगातार दूसरे दिन सोमवार 9 दिसंबर को मजबूती देखी जा रही है। घरेलू बाजार में आज सोना तकरीबन 1 फीसदी मजबूत होकर 77 हजार के लेवल को पार कर गया।ग्लोबल मार्केट में दिख रही तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सोना चढ़ा है।

चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से सोने की खरीदारी फिर शुरू होने की वजह से सोने को ग्लोबल लेवल पर सपोर्ट मिला है। साथ ही सीरिया में हुए तख्तापलट ने भी बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग में इजाफा किया है। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर भी मार्केट काफी आशान्वित है।

मार्केट में फिलहाल इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) दिसंबर की अपनी बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना लाजमी है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की पूछ-परख बढ़ जाती है।

Also Read: Sovereign Gold Bond 2019-20 Series II: 29वें SGB को मैच्योरिटी से पहले बेचना चाहते हैं तो हो जाएं तैयार! देरी की तो नहीं कर पाएंगे प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

इस बीच चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने शनिवार को बताया कि छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल के बाद पहली बार नवंबर में उसकी तरफ से 16,000 औंस (4.5 टन) सोने की खरीद की गई। विशेषज्ञ मानते हैं कि सोने की कीमतों में आई कमी और ट्रंप की जीत के बाद बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन के केंद्रीय बैंक ने फिर से सोने की खरीदारी शुरू कर दी है।

Also Read: Gold ETF की चमक पड़ी फीकी, 6 महीने बाद नवंबर में निवेश घटा, सोने की कीमतों को अब कहां से मिलेगा सपोर्ट ?

इस साल अप्रैल तक लगातार 18 महीने चीन के गोल्ड रिजर्व में इजाफा देखा गया था। अप्रैल के दौरान चीन का गोल्ड रिजर्व 2 टन बढ़कर 2,264 टन पर पहुंच गया था। हालांकि चीन के गोल्ड रिजर्व में यह 18 महीने की सबसे कम बढ़ोतरी थी। चीन के केंद्रीय बैंक ने 2023 के दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 225 टन की बढ़ोतरी की थी।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज सोमवार 9 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 77,248 रुपये प्रति 10 ग्राम के के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
9 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 76,619 76,748 77,248 76,611 77,180 +561 (0.73%)

Source: MCX (5.15 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट (999) पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 505 रुपये चढ़कर 76,692 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया। शुक्रवार 6 दिसंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,187 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (Spot Gold)

गोल्ड 6 दिसंबर 2024 क्लोजिंग प्राइस 9 दिसंबर 2024 क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम अंतर
गोल्ड 24 कैरेट (999) 76,187/10 ग्राम 76,692/10 ग्राम +505
गोल्ड 24 कैरेट (995) 75,882/10 ग्राम 76,385/10 ग्राम +503
गोल्ड 22 कैरेट (916) 69,787/10 ग्राम 70,250/10 ग्राम +463
सिल्वर 90,820/kg 91,800/kg +980

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में 9 दिसंबर को कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,659.89  डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,680.40  डॉलर प्रति औंस तक चढ़ा। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

First Published : December 9, 2024 | 5:38 PM IST